{"_id":"10691","slug":"Panchkula-10691-146","type":"story","status":"publish","title_hn":"सरकार के निर्देशों के बाद भी कई स्कूल खुले ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सरकार के निर्देशों के बाद भी कई स्कूल खुले
Panchkula
Updated Fri, 06 Jul 2012 12:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। जबरदस्त गरमी को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की सभी कक्षाओं के बच्चों की छुट्टियां आठ जुलाई तक बढ़ा दीं हैं। पंजाब सरकार के निर्देशानुसार वीरवार को शहर के सरकारी स्कूल तो बंद रहे। लेकिन कुछ प्राइवेट स्कूलों ने सरकार के निर्देशों को दरकिनार करते हुए स्कूल खोले रखा।
स्कूलों ने जूनियर विंग के बच्चों की छुट्टियां बेशक बढ़ा दीं। लेकिन सीनियर कक्षाओं के बच्चों की कोई छुट्टी नहीं की गई। शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका के निर्देश पर हाईस्कूल और सीनियर सेकेंडरी के बच्चों की भी छुट्टियां आठ जुलाई तक घोषित की गई हैं। फेज-7 स्थित सेंट सोल्जर स्कूल वीरवार को खुला रहा। स्कूल प्रबंधकों ने बताया कि छुट्टियां सिर्फ पहली से पांचवीं तक के बच्चों की हैं। छठी से बारहवीं तक के बच्चों का रूटीन की तरह स्कूल लगा रहेगा। फेज-10 स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल में भी सीनियर कक्षा के बच्चों की छुट्टी नहीं बढ़ाई गई। फेज-11 स्थित अजीत करम सिंह इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भी खुला रहा। स्कूल की कोऑर्डिनेटर ममता अरोड़ा ने बताया कि छोटी कक्षा के बच्चों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं, जबकि छठी से 12वीं के बच्चों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं, फेज-10 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ने सरकार को निर्देशों को मानते हुए जूनियर व सीनियर विंग के सभी बच्चों की छुट्टियां आठ जुलाई तक बढ़ा दीं। स्कूल की प्रिंसिपल डा. रोजी शर्मा ने बताया कि वीरवार को सुबह कई बच्चे स्कूल आए लेकिन छुट्टियों के चलते उन्हें वापस घर भेज दिया गया।
Trending Videos
स्कूलों ने जूनियर विंग के बच्चों की छुट्टियां बेशक बढ़ा दीं। लेकिन सीनियर कक्षाओं के बच्चों की कोई छुट्टी नहीं की गई। शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका के निर्देश पर हाईस्कूल और सीनियर सेकेंडरी के बच्चों की भी छुट्टियां आठ जुलाई तक घोषित की गई हैं। फेज-7 स्थित सेंट सोल्जर स्कूल वीरवार को खुला रहा। स्कूल प्रबंधकों ने बताया कि छुट्टियां सिर्फ पहली से पांचवीं तक के बच्चों की हैं। छठी से बारहवीं तक के बच्चों का रूटीन की तरह स्कूल लगा रहेगा। फेज-10 स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल में भी सीनियर कक्षा के बच्चों की छुट्टी नहीं बढ़ाई गई। फेज-11 स्थित अजीत करम सिंह इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भी खुला रहा। स्कूल की कोऑर्डिनेटर ममता अरोड़ा ने बताया कि छोटी कक्षा के बच्चों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं, जबकि छठी से 12वीं के बच्चों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं, फेज-10 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ने सरकार को निर्देशों को मानते हुए जूनियर व सीनियर विंग के सभी बच्चों की छुट्टियां आठ जुलाई तक बढ़ा दीं। स्कूल की प्रिंसिपल डा. रोजी शर्मा ने बताया कि वीरवार को सुबह कई बच्चे स्कूल आए लेकिन छुट्टियों के चलते उन्हें वापस घर भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन