{"_id":"692610c6dac70715be092278","slug":"retired-food-inspector-cyber-cheated-of-rs-4-lakh-panchkula-news-c-87-1-pan1011-129925-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: रिटायर्ड फूड इंस्पेक्टर के साथ 4 लाख रुपये की साइबर ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: रिटायर्ड फूड इंस्पेक्टर के साथ 4 लाख रुपये की साइबर ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्जी पीएनबी लाइफ प्रमाणपत्र के लिंक पर क्लिक करने से ऑनलाइन ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। पिंजौर निवासी रिटायर्ड फूड इंस्पेक्टर के साथ साइबर ठगों ने फर्जी पीएनबी लाइफ प्रमाणपत्र अपडेट करने के नाम पर लिंक भेजकर 4 लाख 3 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित 30 अक्तूबर को अपने घर पर फेसबुक चला रहे थे तभी उनकी टाइमलाइन पर पीएनबी पेंशनधारकों का लाइफ प्रमाणपत्र अपडेट का एक विज्ञापन दिखाई दिया। विज्ञापन में लिंक के साथ ''अभी आवेदन करें'' का विकल्प था। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया उनके मोबाइल में एक फाइल डाउनलोड होने लगी।
इसी दौरान एक अंजान नंबर से कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले ने पूछा कि फाइल कितनी लोड हो चुकी है। कुछ देर बाद उसी नंबर से दोबारा कॉल कर उनसे बैंक खाता संख्या, आधार संख्या, एटीएम कार्ड संख्या और पिन नंबर मांगा गया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर भरोसा दिलाया। पीड़ित ने उन पर विश्वास कर सारी जानकारी साझा कर दी।
इसके बाद, एक अन्य नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर भी सत्यापन के नाम पर उनसे जानकारी ली गई। अगले दिन 1 नवंबर 2025 को उनके बैंक खाते से कुल 4 लाख 3 हजार रुपये आरटीजीएस के माध्यम से निकाल लिए गए। जब पैसे कटने के संदेश आए तो पीड़ित तुरंत बैंक पहुंचे।
बैंक कर्मचारियों ने उनका खाता तुरंत बंद करवाया और 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। पीड़ित ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। पिंजौर निवासी रिटायर्ड फूड इंस्पेक्टर के साथ साइबर ठगों ने फर्जी पीएनबी लाइफ प्रमाणपत्र अपडेट करने के नाम पर लिंक भेजकर 4 लाख 3 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित 30 अक्तूबर को अपने घर पर फेसबुक चला रहे थे तभी उनकी टाइमलाइन पर पीएनबी पेंशनधारकों का लाइफ प्रमाणपत्र अपडेट का एक विज्ञापन दिखाई दिया। विज्ञापन में लिंक के साथ ''अभी आवेदन करें'' का विकल्प था। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया उनके मोबाइल में एक फाइल डाउनलोड होने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान एक अंजान नंबर से कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले ने पूछा कि फाइल कितनी लोड हो चुकी है। कुछ देर बाद उसी नंबर से दोबारा कॉल कर उनसे बैंक खाता संख्या, आधार संख्या, एटीएम कार्ड संख्या और पिन नंबर मांगा गया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर भरोसा दिलाया। पीड़ित ने उन पर विश्वास कर सारी जानकारी साझा कर दी।
इसके बाद, एक अन्य नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर भी सत्यापन के नाम पर उनसे जानकारी ली गई। अगले दिन 1 नवंबर 2025 को उनके बैंक खाते से कुल 4 लाख 3 हजार रुपये आरटीजीएस के माध्यम से निकाल लिए गए। जब पैसे कटने के संदेश आए तो पीड़ित तुरंत बैंक पहुंचे।
बैंक कर्मचारियों ने उनका खाता तुरंत बंद करवाया और 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। पीड़ित ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है।