{"_id":"6926110b2e10a272d7036268","slug":"rooftop-parties-at-hotels-are-robbing-residents-of-their-sleep-panchkula-news-c-87-1-pan1010-129918-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: शहरवासियों की नींद छीन रहीं होटलों की रूफटॉप पार्टियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: शहरवासियों की नींद छीन रहीं होटलों की रूफटॉप पार्टियां
विज्ञापन
विज्ञापन
फोरा ने डीसीपी और एचएसवीपी को शिकायत दी
सेक्टर 5, 8, 9 और 10 के होटलों में अवैध ढांचे और देर रात पार्टी पर फोरा का विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। शहर के कई सेक्टरों में होटलों में चल रहीं रूफटॉप पार्टियां शहरवासियों की नींद छीन रही हैं। इस समस्या को लेकर फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स एसोसिएशंस (फोरा) पंचकूला ने डीसीपी पंचकूला और एचएसवीपी एस्टेट अधिकारी को विस्तृत शिकायत सौंपते हुए कड़ा विरोध जताया। फोरा के प्रधान आरपी मल्होत्रा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में महासचिव भारत हितैषी, वित्त सचिव एनके शर्मा, योगिंद्र क्वात्रा, संजीव गोयल, आरसी गुप्ता और डॉ. एमएस कंबोज शामिल थे।
शिकायत में बताया गया कि सेक्टर 5, 8, 9 और 10 के बाहरी बाजारों में स्थित कई होटलों ने छतों पर अवैध एवं अस्थायी ढांचे खड़े कर रखे हैं। इन पर देर रात तक शादी समारोह, जन्मदिन पार्टियां और अन्य आयोजन होते हैं जिनमें तेज आवाज में संगीत बजाया जाता है। भारत हितैषी ने बताया कि कई बार ये पार्टियां पूरी रात चलती हैं और सुबह के शुरुआती घंटों तक तेज शोर गूंजता रहता है। इससे सेक्टर 4 से 11 तक के निवासी सो नहीं पाते हैं।
लोगों का कहना है कि लगातार शोर से सीनियर सिटीजन, विद्यार्थियों और बीमार लोगों की नींद पर गहरा असर पड़ रहा है। कई बार आवाज इतनी तेज होती है कि रात में थोड़ी देर के लिए भी चैन से सो पाना मुश्किल हो जाता है।
फोरा प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी से मांग की कि होटलों को रात 10 बजे के बाद ध्वनि सीमा का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश जारी किए जाएं और देर रात तक चलने वाली पार्टियों पर तुरंत रोक लगाई जाए। फोरा ने कहा कि यह कदम सिर्फ नियम-कानून के पालन की दृष्टि से ही नहीं, बल्कि आम जनता की शांति और सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।
इसके साथ ही संगठन ने रूफटॉप पर बने अस्थायी ढांचों की जांच की मांग भी रखी। उनका कहना है कि ये निर्माण अवैध हैं और नगर नियमों के अनुसार निर्धारित एफएआर का उल्लंघन करते हैं जो किसी बड़े खतरे का कारण बन सकते हैं।
फोरा ने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा ताकि शहर में शांति और व्यवस्था बनी रहे। प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि देर रात के ध्वनि प्रदूषण पर रोक नहीं लगाई गई, तो फोरा मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाने के लिए बाध्य होगा।
Trending Videos
सेक्टर 5, 8, 9 और 10 के होटलों में अवैध ढांचे और देर रात पार्टी पर फोरा का विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। शहर के कई सेक्टरों में होटलों में चल रहीं रूफटॉप पार्टियां शहरवासियों की नींद छीन रही हैं। इस समस्या को लेकर फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स एसोसिएशंस (फोरा) पंचकूला ने डीसीपी पंचकूला और एचएसवीपी एस्टेट अधिकारी को विस्तृत शिकायत सौंपते हुए कड़ा विरोध जताया। फोरा के प्रधान आरपी मल्होत्रा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में महासचिव भारत हितैषी, वित्त सचिव एनके शर्मा, योगिंद्र क्वात्रा, संजीव गोयल, आरसी गुप्ता और डॉ. एमएस कंबोज शामिल थे।
शिकायत में बताया गया कि सेक्टर 5, 8, 9 और 10 के बाहरी बाजारों में स्थित कई होटलों ने छतों पर अवैध एवं अस्थायी ढांचे खड़े कर रखे हैं। इन पर देर रात तक शादी समारोह, जन्मदिन पार्टियां और अन्य आयोजन होते हैं जिनमें तेज आवाज में संगीत बजाया जाता है। भारत हितैषी ने बताया कि कई बार ये पार्टियां पूरी रात चलती हैं और सुबह के शुरुआती घंटों तक तेज शोर गूंजता रहता है। इससे सेक्टर 4 से 11 तक के निवासी सो नहीं पाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों का कहना है कि लगातार शोर से सीनियर सिटीजन, विद्यार्थियों और बीमार लोगों की नींद पर गहरा असर पड़ रहा है। कई बार आवाज इतनी तेज होती है कि रात में थोड़ी देर के लिए भी चैन से सो पाना मुश्किल हो जाता है।
फोरा प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी से मांग की कि होटलों को रात 10 बजे के बाद ध्वनि सीमा का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश जारी किए जाएं और देर रात तक चलने वाली पार्टियों पर तुरंत रोक लगाई जाए। फोरा ने कहा कि यह कदम सिर्फ नियम-कानून के पालन की दृष्टि से ही नहीं, बल्कि आम जनता की शांति और सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।
इसके साथ ही संगठन ने रूफटॉप पर बने अस्थायी ढांचों की जांच की मांग भी रखी। उनका कहना है कि ये निर्माण अवैध हैं और नगर नियमों के अनुसार निर्धारित एफएआर का उल्लंघन करते हैं जो किसी बड़े खतरे का कारण बन सकते हैं।
फोरा ने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा ताकि शहर में शांति और व्यवस्था बनी रहे। प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि देर रात के ध्वनि प्रदूषण पर रोक नहीं लगाई गई, तो फोरा मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाने के लिए बाध्य होगा।