{"_id":"691f8082a8f7a471cb005b95","slug":"a-retired-bank-officer-was-duped-of-rs-1630-lakh-on-the-pretext-of-investing-in-the-stock-market-panchkula-news-c-87-1-pan1011-129727-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से 16.30 लाख की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से 16.30 लाख की ठगी
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्जी एप और व्हाट्सएप लिंक भेजकर की ठगी, साइबर थाना ने दर्ज किया केस
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। शेयर मार्केट में भारी मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से 16 लाख 30 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित अधिकारी बैंक से सीनियर मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हैं। सितंबर के तीसरे सप्ताह में उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक महिला ने कॉल किया।उसने अपना नाम अदविका शर्मा बताया। महिला ने खुद को शेयर मार्केट और ब्लॉक ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताकर रोजाना 5 प्रतिशत प्रॉफिट का लालच दिया।
पीड़ित से एक फॉर्म भरवाया गया जिसे बाद में अप्रूव्ड बताया गया। इसके बाद व्हाट्सएप लिंक और फर्जी एप डाउनलोड करवाकर निवेश शुरू कराया गया। आरोपी लगातार अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डालवाते रहे।
पीड़ित ने कुल 16.30 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा करवाए। एक बार 5 लाख रुपये वापस आए जिससे उन्हें भरोसा हुआ लेकिन बाद में एप से पैसा निकालने का प्रयास किया तो 15 प्रतिशत लिमिट का बहाना बनाकर निकासी रोक दी गई। पीड़ित को समझ आने के बाद उन्होंने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। शेयर मार्केट में भारी मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से 16 लाख 30 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित अधिकारी बैंक से सीनियर मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हैं। सितंबर के तीसरे सप्ताह में उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक महिला ने कॉल किया।उसने अपना नाम अदविका शर्मा बताया। महिला ने खुद को शेयर मार्केट और ब्लॉक ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताकर रोजाना 5 प्रतिशत प्रॉफिट का लालच दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित से एक फॉर्म भरवाया गया जिसे बाद में अप्रूव्ड बताया गया। इसके बाद व्हाट्सएप लिंक और फर्जी एप डाउनलोड करवाकर निवेश शुरू कराया गया। आरोपी लगातार अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डालवाते रहे।
पीड़ित ने कुल 16.30 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा करवाए। एक बार 5 लाख रुपये वापस आए जिससे उन्हें भरोसा हुआ लेकिन बाद में एप से पैसा निकालने का प्रयास किया तो 15 प्रतिशत लिमिट का बहाना बनाकर निकासी रोक दी गई। पीड़ित को समझ आने के बाद उन्होंने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।