{"_id":"691f81000daabee0b806a66b","slug":"avoid-crossing-the-dividing-road-between-sector-20-and-21-for-three-days-starting-today-panchkula-news-c-87-1-pan1001-129733-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: आज से तीन दिनों के लिए सेक्टर-20 और 21 की डिवाइडिंग रोड से निकलने से बचें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: आज से तीन दिनों के लिए सेक्टर-20 और 21 की डिवाइडिंग रोड से निकलने से बचें
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएमडीए सेक्टर-20 और 21 डिवाइडिंग रोड की शुरू करेगा रिकाॅर्पेटिंग
एक किलोमीटर मीटर सड़क की होगी रिकाॅर्पेटिंग
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। अगले तीन दिन तक शुक्रवार से सेक्टर-20 और 21 की डिवाइडिंग रोड के रास्ते निकलने से बचें। पंचकूला विकास महाप्राधिकरण सड़क की रिकाॅर्पेटिंग शुरू करेगा। इसके चलते डिवाइडिंग रोड का मार्ग बाधित रहेगी। इस बीच घग्गर पार सेक्टर-24, 25, 26, 27, 28 से लेकर रामगढ़ की तरफ से नए ब्रिज के रास्ते पंचकूला आने वाले लोग सेक्टर 3 और 21 ब्रिज का इस्तेमाल करें। वहीं जीरकपुर के पीरमुछल्ला से पंचकूला आने वाले लोग सेक्टर-20 के इंटरनल सड़क के रास्ते पंचकूला में दाखिल हों नहीं तो उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है। यह जानकारी एक्सईएन अरविंद ने दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर-24/26 के राउंड अबाउट से सेक्टर-20/21 की विभाजित सड़क तक घग्गर नदी पर बनने वाले पुल से जुड़ा है। इस मार्ग से करीब 40 से 50 हजार वाहन रोज गुजरते हैं। इसलिए मार्ग बंद किया गया है ताकि लोगों को असुविधा न हो।
एक करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
पंचकूला सेक्टर-20 और 21 की डिवाइडिंग रोड टूटी है। एक किलोमीटर की सड़क की रिकाॅर्पेटिंग पीएमडीए करेगा। जिस पर करीब एक करोड़ रुपये पीएमडीए खर्च करेगा। इसकी रिकाॅर्पेटिंग तीन दिनों तक चलेगी।
Trending Videos
एक किलोमीटर मीटर सड़क की होगी रिकाॅर्पेटिंग
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। अगले तीन दिन तक शुक्रवार से सेक्टर-20 और 21 की डिवाइडिंग रोड के रास्ते निकलने से बचें। पंचकूला विकास महाप्राधिकरण सड़क की रिकाॅर्पेटिंग शुरू करेगा। इसके चलते डिवाइडिंग रोड का मार्ग बाधित रहेगी। इस बीच घग्गर पार सेक्टर-24, 25, 26, 27, 28 से लेकर रामगढ़ की तरफ से नए ब्रिज के रास्ते पंचकूला आने वाले लोग सेक्टर 3 और 21 ब्रिज का इस्तेमाल करें। वहीं जीरकपुर के पीरमुछल्ला से पंचकूला आने वाले लोग सेक्टर-20 के इंटरनल सड़क के रास्ते पंचकूला में दाखिल हों नहीं तो उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है। यह जानकारी एक्सईएन अरविंद ने दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर-24/26 के राउंड अबाउट से सेक्टर-20/21 की विभाजित सड़क तक घग्गर नदी पर बनने वाले पुल से जुड़ा है। इस मार्ग से करीब 40 से 50 हजार वाहन रोज गुजरते हैं। इसलिए मार्ग बंद किया गया है ताकि लोगों को असुविधा न हो।
एक करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
पंचकूला सेक्टर-20 और 21 की डिवाइडिंग रोड टूटी है। एक किलोमीटर की सड़क की रिकाॅर्पेटिंग पीएमडीए करेगा। जिस पर करीब एक करोड़ रुपये पीएमडीए खर्च करेगा। इसकी रिकाॅर्पेटिंग तीन दिनों तक चलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन