{"_id":"691f8153a7068c7a180e494b","slug":"car-thief-arms-supplier-nabbed-panchkula-news-c-87-1-pan1011-129714-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: कार चोर, हथियार सप्लायर दबोचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: कार चोर, हथियार सप्लायर दबोचे
विज्ञापन
विज्ञापन
अफसर रातभर फील्ड में रहे; कार, देसी पिस्टल बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। अपराध पर नकेल कसने के लिए पंचकूला पुलिस ने बुधवार देर रात पूरे जिले में नाइट डॉमिनेशन अभियान चलाया। डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह, एसीपी विक्रम नेहरा और एसीपी दिनेश कुमार लगातार फील्ड में रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे। इसी दौरान पुलिस ने एक रात में 2 कार चोर, 1 हथियार सप्लायर गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी की कार, एक देसी पिस्टल बरामद की है।
कार चोरी कर भाग रहे युवक काबू
रात में पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक ऑल्टो कार चोरी कर भाग रहे हैं। राइडर-6 पर तैनात सिपाही सुरेश और एसपीओ राजेश को संदिग्ध कार दिखी। रोकने पर आरोपी तेज गति से भागने लगे, लेकिन पीछा कर सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल के पास दोनों को पकड़ लिया गया। कार बरामद कर आरोपियों को सेक्टर-1 चौकी ले जाया गया, जहां से थाना सेक्टर-7 में चोरी का केस दर्ज हुआ।
डिटेक्टिव स्टाफ ने हथियार सप्लायर दबोचा
न्यू डीएलएफ रोड, भगवानपुर के पास डिटेक्टिव स्टाफ ने रेड कर अनवर उर्फ अन्नु (24) निवासी मस्जिद वाला, पंचकूला को देसी पिस्टल समेत गिरफ्तार किया। आरोपी पर थाना पिंजौर में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
ड्रंकन ड्राइव के तहत 65 चालान, 8 वाहन इंपाउंड
ट्रैफिक पुलिस ने पूरी रात जिले में चेकिंग अभियान चलाया। एल्कोसेंसर से जांच में नशे में वाहन चलाते पकड़े गए 65 लोगों के चालान काटे गए और आठ वाहन इंपाउंड किए गए। एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह युवाओं को जागरूक करते नजर आए कि नशे में ड्राइविंग जानलेवा साबित हो सकती है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। अपराध पर नकेल कसने के लिए पंचकूला पुलिस ने बुधवार देर रात पूरे जिले में नाइट डॉमिनेशन अभियान चलाया। डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह, एसीपी विक्रम नेहरा और एसीपी दिनेश कुमार लगातार फील्ड में रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे। इसी दौरान पुलिस ने एक रात में 2 कार चोर, 1 हथियार सप्लायर गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी की कार, एक देसी पिस्टल बरामद की है।
कार चोरी कर भाग रहे युवक काबू
रात में पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक ऑल्टो कार चोरी कर भाग रहे हैं। राइडर-6 पर तैनात सिपाही सुरेश और एसपीओ राजेश को संदिग्ध कार दिखी। रोकने पर आरोपी तेज गति से भागने लगे, लेकिन पीछा कर सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल के पास दोनों को पकड़ लिया गया। कार बरामद कर आरोपियों को सेक्टर-1 चौकी ले जाया गया, जहां से थाना सेक्टर-7 में चोरी का केस दर्ज हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिटेक्टिव स्टाफ ने हथियार सप्लायर दबोचा
न्यू डीएलएफ रोड, भगवानपुर के पास डिटेक्टिव स्टाफ ने रेड कर अनवर उर्फ अन्नु (24) निवासी मस्जिद वाला, पंचकूला को देसी पिस्टल समेत गिरफ्तार किया। आरोपी पर थाना पिंजौर में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
ड्रंकन ड्राइव के तहत 65 चालान, 8 वाहन इंपाउंड
ट्रैफिक पुलिस ने पूरी रात जिले में चेकिंग अभियान चलाया। एल्कोसेंसर से जांच में नशे में वाहन चलाते पकड़े गए 65 लोगों के चालान काटे गए और आठ वाहन इंपाउंड किए गए। एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह युवाओं को जागरूक करते नजर आए कि नशे में ड्राइविंग जानलेवा साबित हो सकती है।