सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   Amit Shah unveiled a 41-feet-tall bronze statue of Atal Bihari Vajpayee.

Panchkula News: अमित शाह ने किया अटल बिहारी वाजपेयी की 41 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा का अनावरण

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 25 Dec 2025 02:38 AM IST
विज्ञापन
Amit Shah unveiled a 41-feet-tall bronze statue of Atal Bihari Vajpayee.
पंचकूला एमडीसी सेक्टर एक स्थित पांचकमल के सामने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति
विज्ञापन
पंचकूला को मिला अटल युग का प्रतीक : अटल पार्क में ट्राइसिटी की सबसे ऊंची नेता की प्रतिमा स्थापित
Trending Videos

250 अटल ई-लाइब्रेरियों का भी हुआ वर्चुअल शुभारंभ
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर पंचकूला को एक ऐतिहासिक सौगात मिली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एमडीसी सेक्टर-1 स्थित अटल पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की 41 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का भव्य अनावरण किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने राज्यभर में 250 अटल ई-लाइब्रेरियों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। इन लाइब्रेरियों का उद्देश्य युवाओं में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना और डिजिटल ज्ञान संसाधनों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना है।

15 फीट ऊंचे चबूतरे पर स्थापित यह प्रतिमा प्राकृतिक ग्राउंड लेवल से कुल 56 फीट ऊंची है। पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएमडीए) ने महज 25 दिनों में इस भव्य मूर्ति का काम पूरा किया। यह ट्राइसिटी में किसी भी प्रमुख नेता की अब तक की सबसे ऊंची और प्रभावशाली प्रतिमा है। कांस्य से निर्मित प्रतिमा स्थायित्व, सौंदर्य और शिल्प की दृष्टि से विशेष मानी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अटल पार्क : विचार, विरासत और संस्कृति का संगम
करीब 20,786 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित हो रहा अटल पार्क पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों और दूरदर्शी नेतृत्व को समर्पित होगा। कार्यक्रम के दौरान पार्क की विशेषताओं पर आधारित वीडियो भी दिखाई गई। पार्क में भव्य प्रवेश द्वार, अटल गैलरी, ओपन एयर थिएटर, फूड कियोस्क, सूचना केंद्र और शौचालय ब्लॉक के साथ-साथ कई थीम आधारित वाटिकाएं विकसित की जा रही हैं। इनमें बाल विज्ञान वन्या वाटिका, योग वाटिका, आयुर्वेद वाटिका, सुगंध वाटिका, कलाकृति वाटिका और सांस्कृतिक वाटिका प्रमुख हैं। इसके अलावा लेजर जोन, सजावटी एलईडी लाइटिंग और सीसीटीवी सुरक्षा जैसी आधुनिक सुविधाएं भी शामिल होंगी।

अटल-हरियाणा संबंधों की प्रदर्शनी का अवलोकन
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यालय ‘पंचकमल’ में अटल बिहारी वाजपेयी और हरियाणा के साथ उनके जुड़ाव को दर्शाने वाली विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। प्रदर्शनी में अटल जी के सार्वजनिक जीवन, राष्ट्र निर्माण में योगदान और शासन दर्शन को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

कॉफी टेबल बुक का विमोचन
केंद्रीय गृह मंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, नेतृत्व और भारतीय राजनीति पर उनके अमिट प्रभाव को समर्पित एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed