{"_id":"694c5631b6c3ae7b1308b69c","slug":"cm-saini-flagged-off-the-atal-jan-seva-run-panchkula-news-c-87-1-pan1001-130904-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: सीएम सैनी ने अटल जनसेवा दौड़ को दिखाई हरी झंडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: सीएम सैनी ने अटल जनसेवा दौड़ को दिखाई हरी झंडी
विज्ञापन
विज्ञापन
5,061 जवानों का सबसे बड़ा पुलिस बैच तैयार, महिला सशक्तिकरण में बढ़ी भागीदारी
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क से हरियाणा पुलिस के बैच संख्या-93 के जवानों द्वारा आयोजित अटल जनसेवा दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की स्मृति में आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दौड़ एकता, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना का प्रेरणास्पद प्रतीक है। इस ऐतिहासिक बैच में कुल 5,061 जवान शामिल हैं, जिनमें 4,191 पुरुष और 870 महिला जवान हैं। मुख्यमंत्री ने 20.75 फीसदी महिला भागीदारी को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि सरकार का लक्ष्य इसे आगामी वर्षों में 25 प्रतिशत तक ले जाना है।
सीएम सैनी ने बताया कि वर्ष 2014 में हरियाणा पुलिस में महिलाओं की भागीदारी मात्र 3 फीसदी थी जो अब बढ़कर 10 फीसदी से अधिक हो गई है। यह दौड़ 39 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण की सफल पूर्णता का प्रमाण है। इसमें ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए 4,252 और शहरी पृष्ठभूमि के 809 जवान एक साथ कदमताल कर रहे हैं, जो प्रदेश की सामाजिक एकता और समरसता का संदेश देता है।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क से हरियाणा पुलिस के बैच संख्या-93 के जवानों द्वारा आयोजित अटल जनसेवा दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की स्मृति में आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दौड़ एकता, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना का प्रेरणास्पद प्रतीक है। इस ऐतिहासिक बैच में कुल 5,061 जवान शामिल हैं, जिनमें 4,191 पुरुष और 870 महिला जवान हैं। मुख्यमंत्री ने 20.75 फीसदी महिला भागीदारी को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि सरकार का लक्ष्य इसे आगामी वर्षों में 25 प्रतिशत तक ले जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम सैनी ने बताया कि वर्ष 2014 में हरियाणा पुलिस में महिलाओं की भागीदारी मात्र 3 फीसदी थी जो अब बढ़कर 10 फीसदी से अधिक हो गई है। यह दौड़ 39 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण की सफल पूर्णता का प्रमाण है। इसमें ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए 4,252 और शहरी पृष्ठभूमि के 809 जवान एक साथ कदमताल कर रहे हैं, जो प्रदेश की सामाजिक एकता और समरसता का संदेश देता है।