{"_id":"694c5657bc23ce27d10c6528","slug":"theft-in-grocery-shop-in-parade-mohalla-panchkula-news-c-87-1-spkl1017-130887-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: परेड मोहल्ला में किराना की दुकान में चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: परेड मोहल्ला में किराना की दुकान में चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
गल्ले से डेढ़ लाख रुपये और खाद्य सामग्री ले उड़ा चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
संवाद न्यूज एजेंसी
कालका। परेड मोहल्ला स्थित एक किराना की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोर दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री लेकर फरार हो गया। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है।
देवेन्द्र प्रोविजन एंड जनरल स्टोर के संचालक देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार रात को दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था और शटर आधा उठा पड़ा था। दुकान के भीतर गल्ला खुला मिला, जिसमें दूध की पेमेंट के लिए रखे करीब डेढ़ लाख रुपये सहित अन्य नकदी गायब थी। इसके अलावा चॉकलेट, पनीर, केक, सिगरेट, जूस सहित अन्य सामान भी चोरी हो चुका था।
दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक नकाबपोश युवक रॉड की मदद से ताला तोड़ता है, शटर उठाकर दुकान में दाखिल होता है और गल्ले से पैसे व दुकान में रखी खाद्य सामग्री चोरी कर ले जाता है।
मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी देवी दयाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच जारी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कालका। परेड मोहल्ला स्थित एक किराना की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोर दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री लेकर फरार हो गया। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है।
देवेन्द्र प्रोविजन एंड जनरल स्टोर के संचालक देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार रात को दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था और शटर आधा उठा पड़ा था। दुकान के भीतर गल्ला खुला मिला, जिसमें दूध की पेमेंट के लिए रखे करीब डेढ़ लाख रुपये सहित अन्य नकदी गायब थी। इसके अलावा चॉकलेट, पनीर, केक, सिगरेट, जूस सहित अन्य सामान भी चोरी हो चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक नकाबपोश युवक रॉड की मदद से ताला तोड़ता है, शटर उठाकर दुकान में दाखिल होता है और गल्ले से पैसे व दुकान में रखी खाद्य सामग्री चोरी कर ले जाता है।
मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी देवी दयाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच जारी है।