{"_id":"69713be2cfa8bf6187000b3e","slug":"ashi-sharma-won-the-gold-medal-in-the-400m-race-panchkula-news-c-290-1-pkl1067-21556-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: आशी शर्मा ने 400 मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: आशी शर्मा ने 400 मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण पदक
विज्ञापन
विज्ञापन
नेशनल गेम्स में शानदार जीत, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का है सपना
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। सेक्टर-21 की आशी शर्मा ने लखनऊ में आयोजित 69वें नेशनल गेम्स में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। आशी वर्तमान में सेक्टर-3 ताऊ देवी लाल स्टेडियम में रोजाना पांच घंटे अभ्यास कर रही हैं।
आशी शर्मा ने बताया कि उनका सपना ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का है। उनके एथलेटिक्स कोच विक्रम चौधरी ने कहा कि आशी में निरंतर मेहनत और लगन है, यही कारण है कि वह लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।
आशी के माता-पिता गुड्डू कुमार (डीआरडीओं में वैज्ञानिक) और गृहिणी नीलू देवी ने उनकी पूरी मदद और प्रोत्साहन किया। आशी वर्तमान में गवर्नमेंट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-20 की नौवीं की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘दंगल’ देखकर उन्हें खेल के लिए प्रेरणा मिली और वह एथेलेटिक्स में देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। सेक्टर-21 की आशी शर्मा ने लखनऊ में आयोजित 69वें नेशनल गेम्स में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। आशी वर्तमान में सेक्टर-3 ताऊ देवी लाल स्टेडियम में रोजाना पांच घंटे अभ्यास कर रही हैं।
आशी शर्मा ने बताया कि उनका सपना ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का है। उनके एथलेटिक्स कोच विक्रम चौधरी ने कहा कि आशी में निरंतर मेहनत और लगन है, यही कारण है कि वह लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आशी के माता-पिता गुड्डू कुमार (डीआरडीओं में वैज्ञानिक) और गृहिणी नीलू देवी ने उनकी पूरी मदद और प्रोत्साहन किया। आशी वर्तमान में गवर्नमेंट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-20 की नौवीं की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘दंगल’ देखकर उन्हें खेल के लिए प्रेरणा मिली और वह एथेलेटिक्स में देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।