{"_id":"69713b6483d5669ef507c9ee","slug":"bulldozer-runs-on-drug-money-panchkula-news-c-87-1-spkl1032-131988-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: नशे की कमाई पर चला बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: नशे की कमाई पर चला बुलडोजर
विज्ञापन
विज्ञापन
पिंजौर में दो तस्करों की अवैध संपत्तियां जमींदोज
18 और 35 किलो गांजा तस्करी के आरोपी, पुलिस-नगर परिषद की संयुक्त कार्रवाई से मचा हड़कंप
संवाद न्यूज एजेंसी
पिंजौर। नशे की अवैध कमाई से खड़ी की गई संपत्तियों पर पुलिस ने बड़ा प्रहार करते हुए दो नशा तस्करों की अवैध प्रॉपर्टी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई का उद्देश्य नशा कारोबारियों की आर्थिक कमर तोड़ना और समाज में सख्त संदेश देना बताया गया है।
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इंचार्ज मुकेश सैनी ने नगर परिषद कालका की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर अमर सिंह निवासी पिंजौर और सुलतान सिंह निवासी पिंजौर की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी पिंजौर क्षेत्र के वासुदेवपुरा में झुग्गियों में रह रहे थे, जहां नशे की अवैध कमाई से बनाई गई संपत्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक पंचकूला पुलिस ने वर्ष 2019 में दोनों नशा तस्करों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया था। पहले मामले में आरोपी अमर सिंह को उसकी महिला साथी के साथ 18 किलो गांजा के साथ काबू किया गया था, जबकि दूसरे मामले में आरोपी सुलतान सिंह को 35 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था।
सिर्फ जेल नहीं, अवैध कमाई भी होगी खत्म
पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने कहा कि नशा तस्करी समाज के लिए गंभीर खतरा है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचकूला पुलिस की नीति साफ है नशे का कारोबार करने वालों को सिर्फ जेल भेजना ही काफी नहीं बल्कि उनकी अवैध कमाई और उससे खड़ी की गई संपत्तियों को भी पूरी तरह समाप्त किया जाएगा।
Trending Videos
18 और 35 किलो गांजा तस्करी के आरोपी, पुलिस-नगर परिषद की संयुक्त कार्रवाई से मचा हड़कंप
संवाद न्यूज एजेंसी
पिंजौर। नशे की अवैध कमाई से खड़ी की गई संपत्तियों पर पुलिस ने बड़ा प्रहार करते हुए दो नशा तस्करों की अवैध प्रॉपर्टी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई का उद्देश्य नशा कारोबारियों की आर्थिक कमर तोड़ना और समाज में सख्त संदेश देना बताया गया है।
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इंचार्ज मुकेश सैनी ने नगर परिषद कालका की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर अमर सिंह निवासी पिंजौर और सुलतान सिंह निवासी पिंजौर की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी पिंजौर क्षेत्र के वासुदेवपुरा में झुग्गियों में रह रहे थे, जहां नशे की अवैध कमाई से बनाई गई संपत्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक पंचकूला पुलिस ने वर्ष 2019 में दोनों नशा तस्करों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया था। पहले मामले में आरोपी अमर सिंह को उसकी महिला साथी के साथ 18 किलो गांजा के साथ काबू किया गया था, जबकि दूसरे मामले में आरोपी सुलतान सिंह को 35 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था।
सिर्फ जेल नहीं, अवैध कमाई भी होगी खत्म
पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने कहा कि नशा तस्करी समाज के लिए गंभीर खतरा है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचकूला पुलिस की नीति साफ है नशे का कारोबार करने वालों को सिर्फ जेल भेजना ही काफी नहीं बल्कि उनकी अवैध कमाई और उससे खड़ी की गई संपत्तियों को भी पूरी तरह समाप्त किया जाएगा।