{"_id":"69713adffb329fa3620271b2","slug":"womans-jewellery-stolen-by-forging-signature-case-filed-against-three-including-two-bank-employees-panchkula-news-c-87-1-pan1011-132005-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: फर्जी साइन कर महिला के गहने निकाले, दो बैंक कर्मियों सहित तीन पर मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: फर्जी साइन कर महिला के गहने निकाले, दो बैंक कर्मियों सहित तीन पर मामला दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला निवासी महिला की शिकायत पर कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। कार खरीदने के लिए शादी में महिला को मिले गहने गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने और बाद में बैंक कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी साइन कर गहने निकलवाने का मामला सामने आया है। चंडीमंदिर थाना पुलिस ने पूर्व पति रणबीर सिंह, बैंक मैनेजर विकास जैन और तत्कालीन बैंक की कर्मचारी अपर्णा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपर्णा अब बैंक की कर्मचारी नहीं है।
मामला बरवाला स्थित एचडीएफसी बैंक से जुड़ा है। आरोप है कि रणबीर सिंह ने पहले बेस मॉडल ब्रीजा कार खरीदी। इसके बाद टॉप मॉडल ब्रीजा लेने के लिए उसने अपनी पूर्व पत्नी अंबाला निवासी नीतू रानी के शादी के गहने उसी बैंक में गिरवी रखकर 3.77 लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया।
शिकायत के अनुसार करीब एक साल बाद आरोपी ने तलाक ले लिया और तलाक के दिन ही बैंक कर्मियों की मिलीभगत से महिला के गहने बैंक से निकलवा लिए। शिकायतकर्ता नीतू रानी को इसकी जानकारी तलाक के कई माह बाद लगी। जब उन्होंने बैंक से गोल्ड लोन से संबंधित जानकारी मांगी तो पता चला कि गहने पहले ही निकाले जा चुके हैं।
इसके बाद नीतू रानी ने अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी और उनके साथ बैंक पहुंचकर मामले की जांच की, जहां पता चला उसके फर्जी साइन कर गहने निकाल लिए गए हैं। इसके बाद उन्होंने चंडीमंदिर थाने में शिकायत दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
चंडीमंदिर थाना के एसएचओ रामपाल ने बताया कि बैंक से संबंधित सभी दस्तावेज तलब कर लिए गए हैं। जिन-जिन बैंक कर्मचारियों की भूमिका सामने आ रही है, उनसे पूछताछ की जाएगी। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता नीतू रानी ने बताया कि उसने पूर्व पति को टॉप मॉडल ब्रीजा कार दिलाने के लिए अपने शादी के गहने गिरवी रखे थे लेकिन तलाक के बाद जब उसने गोल्ड लोन की स्थिति जानी तो गहनों के बैंक से निकाले जाने का पता चला। धोखाधड़ी सामने आने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर में आरोपियों का पता नहीं दिया गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। कार खरीदने के लिए शादी में महिला को मिले गहने गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने और बाद में बैंक कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी साइन कर गहने निकलवाने का मामला सामने आया है। चंडीमंदिर थाना पुलिस ने पूर्व पति रणबीर सिंह, बैंक मैनेजर विकास जैन और तत्कालीन बैंक की कर्मचारी अपर्णा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपर्णा अब बैंक की कर्मचारी नहीं है।
मामला बरवाला स्थित एचडीएफसी बैंक से जुड़ा है। आरोप है कि रणबीर सिंह ने पहले बेस मॉडल ब्रीजा कार खरीदी। इसके बाद टॉप मॉडल ब्रीजा लेने के लिए उसने अपनी पूर्व पत्नी अंबाला निवासी नीतू रानी के शादी के गहने उसी बैंक में गिरवी रखकर 3.77 लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत के अनुसार करीब एक साल बाद आरोपी ने तलाक ले लिया और तलाक के दिन ही बैंक कर्मियों की मिलीभगत से महिला के गहने बैंक से निकलवा लिए। शिकायतकर्ता नीतू रानी को इसकी जानकारी तलाक के कई माह बाद लगी। जब उन्होंने बैंक से गोल्ड लोन से संबंधित जानकारी मांगी तो पता चला कि गहने पहले ही निकाले जा चुके हैं।
इसके बाद नीतू रानी ने अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी और उनके साथ बैंक पहुंचकर मामले की जांच की, जहां पता चला उसके फर्जी साइन कर गहने निकाल लिए गए हैं। इसके बाद उन्होंने चंडीमंदिर थाने में शिकायत दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
चंडीमंदिर थाना के एसएचओ रामपाल ने बताया कि बैंक से संबंधित सभी दस्तावेज तलब कर लिए गए हैं। जिन-जिन बैंक कर्मचारियों की भूमिका सामने आ रही है, उनसे पूछताछ की जाएगी। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता नीतू रानी ने बताया कि उसने पूर्व पति को टॉप मॉडल ब्रीजा कार दिलाने के लिए अपने शादी के गहने गिरवी रखे थे लेकिन तलाक के बाद जब उसने गोल्ड लोन की स्थिति जानी तो गहनों के बैंक से निकाले जाने का पता चला। धोखाधड़ी सामने आने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर में आरोपियों का पता नहीं दिया गया है।