{"_id":"69694fbaa7d30c642004f863","slug":"ayurvedic-decoction-of-national-institute-of-ayurveda-becomes-a-protective-shield-for-health-in-winter-panchkula-news-c-290-1-pkl1067-21478-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का आयुर्वेदिक काढ़ा बना सर्दियों में सेहत का सुरक्षा कवच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का आयुर्वेदिक काढ़ा बना सर्दियों में सेहत का सुरक्षा कवच
विज्ञापन
विज्ञापन
संस्थान की ओपीडी में प्रतिदिन 500 से ज्यादा मरीज काढ़ा पीकर बढ़ा रहे हैं इम्यूनिटी
सर्दी-जुकाम और मौसमी बीमारियों से मिल रहा बचाव
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला का आयुर्वेदिक काढ़ा सर्दियों में खांसी-जुकाम, बुखार और वायरल संक्रमण से बचाव का मजबूत कवच साबित हो रहा है। यह न केवल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहा है, बल्कि मौसमी बीमारियों से सुरक्षा में भी कारगर है।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर (मानद विश्वविद्यालय) के तत्वाधान में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत माता मनसा देवी परिसर, पंचकूला में स्थित है। कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) संजीव शर्मा के मार्गदर्शन में संस्थान की ओर से रोगियों को निशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया जा रहा है।
संस्थान की ओपीडी में आने वाले मरीज और उनके परिजन काढ़ा पीकर अपनी इम्यूनिटी मजबूत कर रहे हैं। ओपीडी और आईपीडी में चिकित्सकीय परामर्श के साथ काढ़ा निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। आयुर्वेदिक औषधियों से तैयार किया गया यह काढ़ा न केवल सर्दी-जुकाम और खांसी में राहत देता है, बल्कि लोगों के बीच आयुर्वेद के प्रति भरोसा भी बढ़ा रहा है।
उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव गर्ग का कहना है कि ठंड के मौसम में बुजुर्ग, बच्चे, गंभीर रोगों से पीड़ित महिलाएं और सांस या दमा के रोगी अधिक प्रभावित होते हैं। उनकी इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण वे सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार जैसी बीमारियों की चपेट में जल्दी आते हैं। ऐसे में संस्थान द्वारा निशुल्क वितरित किया गया काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और मौसमी बीमारियों से बचाव में अहम साबित हो रहा है।
प्राकृतिक उपचार पद्धतियों को बढ़ावा दे रहा संस्थान
सर्दियों में ठंड और शुष्कता के कारण मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, खासकर खांसी-जुकाम। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला में प्राकृतिक उपचार पद्धतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। आयुर्वेद विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियों में आयुर्वेदिक सिद्धांतों को अपनाने से मौसमी रोगों से बचाव होता है। संस्थान में रोगियों को उच्च गुणवत्ता वाली औषधियों का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।
Trending Videos
सर्दी-जुकाम और मौसमी बीमारियों से मिल रहा बचाव
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला का आयुर्वेदिक काढ़ा सर्दियों में खांसी-जुकाम, बुखार और वायरल संक्रमण से बचाव का मजबूत कवच साबित हो रहा है। यह न केवल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहा है, बल्कि मौसमी बीमारियों से सुरक्षा में भी कारगर है।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर (मानद विश्वविद्यालय) के तत्वाधान में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत माता मनसा देवी परिसर, पंचकूला में स्थित है। कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) संजीव शर्मा के मार्गदर्शन में संस्थान की ओर से रोगियों को निशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संस्थान की ओपीडी में आने वाले मरीज और उनके परिजन काढ़ा पीकर अपनी इम्यूनिटी मजबूत कर रहे हैं। ओपीडी और आईपीडी में चिकित्सकीय परामर्श के साथ काढ़ा निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। आयुर्वेदिक औषधियों से तैयार किया गया यह काढ़ा न केवल सर्दी-जुकाम और खांसी में राहत देता है, बल्कि लोगों के बीच आयुर्वेद के प्रति भरोसा भी बढ़ा रहा है।
उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव गर्ग का कहना है कि ठंड के मौसम में बुजुर्ग, बच्चे, गंभीर रोगों से पीड़ित महिलाएं और सांस या दमा के रोगी अधिक प्रभावित होते हैं। उनकी इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण वे सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार जैसी बीमारियों की चपेट में जल्दी आते हैं। ऐसे में संस्थान द्वारा निशुल्क वितरित किया गया काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और मौसमी बीमारियों से बचाव में अहम साबित हो रहा है।
प्राकृतिक उपचार पद्धतियों को बढ़ावा दे रहा संस्थान
सर्दियों में ठंड और शुष्कता के कारण मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, खासकर खांसी-जुकाम। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला में प्राकृतिक उपचार पद्धतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। आयुर्वेद विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियों में आयुर्वेदिक सिद्धांतों को अपनाने से मौसमी रोगों से बचाव होता है। संस्थान में रोगियों को उच्च गुणवत्ता वाली औषधियों का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।