{"_id":"69694fd905c31e60f40adb76","slug":"students-protest-in-mata-mansa-devi-government-sanskrit-college-panchkula-news-c-87-1-pan1012-131732-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में छात्रों का धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में छात्रों का धरना
विज्ञापन
विज्ञापन
मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 13 जनवरी से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि लंबे समय से उनकी समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। महाविद्यालय प्रशासन की ओर से इस मुद्दे पर अब तक कोई आधिकारिक लिखित बयान जारी नहीं किया गया है।
छात्रों की प्रमुख मांगों में संस्कृत शिक्षकों की नियमित नियुक्ति, महाविद्यालय में छात्रावास सुविधा शुरू करना तथा विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित और उचित व्यवस्था शामिल है। छात्रों का कहना है कि हॉस्टल सुविधा न होने के कारण दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कर्मचारियों और शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र समाधान तथा गैर-शिक्षण कर्मचारियों की स्थानांतरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की भी मांग की गई है।
धरने पर बैठे छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रिंसिपल और स्टाफ पर दुर्व्यवहार के आरोप
महाविद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों और कौशल रोजगार योजना के तहत तैनात स्टाफ पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि कौशल रोजगार के तहत कार्यरत स्टाफ उनसे ठीक से बातचीत नहीं करता और आवश्यक कार्यों को लेकर गलत व्यवहार किया जाता है।
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि दिन के समय जिस भवन में कक्षाएं चलती हैं, रात में उसी को अस्थायी रूप से हॉस्टल बना दिया जाता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। इन्हीं मांगों को लेकर छात्र पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं। प्रदर्शन में गोविंद, रिहांश, ध्रुव समेत कई छात्र शामिल रहे। छात्रों ने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भी भेजी है।
प्राचार्य ने आरोपों को बताया निराधार
राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्य सीमा सिंह ने छात्रों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि महाविद्यालय की ओर से छात्रों को नियमानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 13 जनवरी से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि लंबे समय से उनकी समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। महाविद्यालय प्रशासन की ओर से इस मुद्दे पर अब तक कोई आधिकारिक लिखित बयान जारी नहीं किया गया है।
छात्रों की प्रमुख मांगों में संस्कृत शिक्षकों की नियमित नियुक्ति, महाविद्यालय में छात्रावास सुविधा शुरू करना तथा विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित और उचित व्यवस्था शामिल है। छात्रों का कहना है कि हॉस्टल सुविधा न होने के कारण दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कर्मचारियों और शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र समाधान तथा गैर-शिक्षण कर्मचारियों की स्थानांतरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की भी मांग की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
धरने पर बैठे छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रिंसिपल और स्टाफ पर दुर्व्यवहार के आरोप
महाविद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों और कौशल रोजगार योजना के तहत तैनात स्टाफ पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि कौशल रोजगार के तहत कार्यरत स्टाफ उनसे ठीक से बातचीत नहीं करता और आवश्यक कार्यों को लेकर गलत व्यवहार किया जाता है।
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि दिन के समय जिस भवन में कक्षाएं चलती हैं, रात में उसी को अस्थायी रूप से हॉस्टल बना दिया जाता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। इन्हीं मांगों को लेकर छात्र पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं। प्रदर्शन में गोविंद, रिहांश, ध्रुव समेत कई छात्र शामिल रहे। छात्रों ने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भी भेजी है।
प्राचार्य ने आरोपों को बताया निराधार
राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्य सीमा सिंह ने छात्रों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि महाविद्यालय की ओर से छात्रों को नियमानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।