{"_id":"69694fff4815d9dbdf002b4f","slug":"illegal-mining-attempt-fails-panchkula-news-c-87-1-spkl1032-131730-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: अवैध खनन कर भागने की कोशिश नाकाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: अवैध खनन कर भागने की कोशिश नाकाम
विज्ञापन
विज्ञापन
एंटी इलीगल माइनिंग टीम ने पीछा कर टिप्पर व जेसीबी पकड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी
पिंजौर। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंचकूला पुलिस की एंटी इलीगल माइनिंग टीम ने पिंजौर क्षेत्र में एक टिप्पर और एक जेसीबी मशीन को रंगे हाथों पकड़ा है।
डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि 14 जनवरी की दोपहर पुलिस को खुफिया तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि पिंजौर क्षेत्र के गांव गरीड़ा के पीछे बरसाती नदी से अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पंचकूला पुलिस द्वारा गठित एंटी इलीगल माइनिंग टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।
पुलिस टीम को देखते ही अवैध खनन में लिप्त लोग टिप्पर और जेसीबी के साथ मौके से फरार होने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों वाहनों को काबू कर लिया। कार्रवाई के दौरान पिंजौर थाना प्रभारी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पकड़े गए टिप्पर और जेसीबी को थाना पिंजौर में खड़ा कर माइनिंग विभाग को सूचित किया गया। इसके बाद माइनिंग विभाग ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को इंपाउंड कर लिया। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पिंजौर। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंचकूला पुलिस की एंटी इलीगल माइनिंग टीम ने पिंजौर क्षेत्र में एक टिप्पर और एक जेसीबी मशीन को रंगे हाथों पकड़ा है।
डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि 14 जनवरी की दोपहर पुलिस को खुफिया तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि पिंजौर क्षेत्र के गांव गरीड़ा के पीछे बरसाती नदी से अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पंचकूला पुलिस द्वारा गठित एंटी इलीगल माइनिंग टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस टीम को देखते ही अवैध खनन में लिप्त लोग टिप्पर और जेसीबी के साथ मौके से फरार होने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों वाहनों को काबू कर लिया। कार्रवाई के दौरान पिंजौर थाना प्रभारी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पकड़े गए टिप्पर और जेसीबी को थाना पिंजौर में खड़ा कर माइनिंग विभाग को सूचित किया गया। इसके बाद माइनिंग विभाग ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को इंपाउंड कर लिया। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।