{"_id":"697bca96b8af0fee720d8058","slug":"ban-on-online-transfer-policy-demand-for-equal-pay-for-equal-work-panchkula-news-c-87-1-pan1012-132315-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: ऑनलाइन तबादला नीति पर रोक, समान काम-समान वेतन की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: ऑनलाइन तबादला नीति पर रोक, समान काम-समान वेतन की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में बिजली कर्मचारियों ने की भूख हड़ताल
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में सेक्टर-5 कार्यालय के कर्मचारियों ने सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक यूनिट स्तर पर भूख हड़ताल की। यह धरना पूरे हरियाणा में सर्कल स्तर पर आयोजित आंदोलन का हिस्सा था, जिसमें पंचकूला के सभी बिजली कर्मचारियों ने भाग लिया। धरने में कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो 6 फरवरी को सेक्टर-15 मुख्य अभियंता कार्यालय में फिर हड़ताल की जाएगी।
धरने का उद्देश्य बिजली विभाग में लागू की जा रही ऑनलाइन बदली नीति को रोकना, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने संबंधी दिए गए निर्देशों को लागू करवाना, समान काम समान वेतन और अन्य लंबित मांगों को सरकार के ध्यान में लाना था।
धरने की अध्यक्षता पंचकूला सर्कल के सचिव राजीव चौहान ने की और संचालन नितिन सिंगला द्वारा किया गया। हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन की केंद्रीय कमेटी के नेता सोनू नागर और सर्कल सचिव राजीव चौहान ने बताया कि ऑनलाइन बदली नीति लागू होने से कर्मचारियों के लिए दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाएगा, क्योंकि नई जगह और नई लाइनों की जानकारी न होने के कारण एक्सीडेंट की संभावना अधिक रहती है।
कर्मचारियों ने एसई ट्रांसमिशन और एसई ऑपरेशन को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर विशाल सूरी, पवन कुमार, रविंद्र, राकेश नैन, नरेश कुमार, अभिषेक, साहिल अवस्थी, देवीचंद, कुलवंत, अमित, रोहित सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में सेक्टर-5 कार्यालय के कर्मचारियों ने सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक यूनिट स्तर पर भूख हड़ताल की। यह धरना पूरे हरियाणा में सर्कल स्तर पर आयोजित आंदोलन का हिस्सा था, जिसमें पंचकूला के सभी बिजली कर्मचारियों ने भाग लिया। धरने में कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो 6 फरवरी को सेक्टर-15 मुख्य अभियंता कार्यालय में फिर हड़ताल की जाएगी।
धरने का उद्देश्य बिजली विभाग में लागू की जा रही ऑनलाइन बदली नीति को रोकना, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने संबंधी दिए गए निर्देशों को लागू करवाना, समान काम समान वेतन और अन्य लंबित मांगों को सरकार के ध्यान में लाना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
धरने की अध्यक्षता पंचकूला सर्कल के सचिव राजीव चौहान ने की और संचालन नितिन सिंगला द्वारा किया गया। हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन की केंद्रीय कमेटी के नेता सोनू नागर और सर्कल सचिव राजीव चौहान ने बताया कि ऑनलाइन बदली नीति लागू होने से कर्मचारियों के लिए दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाएगा, क्योंकि नई जगह और नई लाइनों की जानकारी न होने के कारण एक्सीडेंट की संभावना अधिक रहती है।
कर्मचारियों ने एसई ट्रांसमिशन और एसई ऑपरेशन को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर विशाल सूरी, पवन कुमार, रविंद्र, राकेश नैन, नरेश कुमार, अभिषेक, साहिल अवस्थी, देवीचंद, कुलवंत, अमित, रोहित सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।