{"_id":"690af85e0375e6f54e005a14","slug":"haryana-state-games-hoa-defeats-panchkula-women-s-team-in-basketball-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा राज्यस्तरीय खेल: बास्केटबाॅल में पंचकूला की महिला टीम को एचओए ने हराया, बैडमिंटन में फरीदाबाद को जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा राज्यस्तरीय खेल: बास्केटबाॅल में पंचकूला की महिला टीम को एचओए ने हराया, बैडमिंटन में फरीदाबाद को जीत
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:40 PM IST
सार
बॉस्केटबॉल के महिला वर्ग मुकाबले में यमुनानगर ने अंबाला को 33-09 के अंतर से हराया। कुरुक्षेत्र ने राई को 44-39 के अंतर से जीत हासिल की। जींद ने गुरुग्राम पर 37-29 के अंतर से बाजी मारी।
विज्ञापन
बास्केटबाॅल मुकाबले
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंचकूला सेक्टर-3 के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 27वें हरियाणा राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और बैडमिंटन के मुकाबले हुए।
Trending Videos
बैडमिंटन मुकाबले में पुरुष वर्ग में फरीदाबाद ने स्वर्ण, सोनीपत ने रजत पदक और गुरुग्राम ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग में गुरुग्राम ने स्वर्ण, हिसार ने रजत और रोहतक ने कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग में बास्केटबॉल में रोहतक ने पंचकूला को 75-52 से हरा दिया। एक अन्य मुकाबले में सोनीपत ने पंचकूला को 38-27 के अंतर से हरा दिया। महिला हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन (एचओए) ने पंचकूला को 40- 29 के अंतर से हरा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनके अलावा पुरुष वर्ग में करनाल ने एचओए को 77-68 के अंतर से हराया। कैथल ने रेवाडी को 50-45 के अंतर से हराया। हिसार ने डीएचबीवीएन पर 56-41 के अंतर से जीत हासिल की। हरियाणा राई ने 69 ने डीएचबीवीएन 55 के अंतर से हराया। करनाल ने एचओए को 77-68 के अंतर से हराया। कैथल ने रेवाडी को 50 -45 के अंतर से हरासा। हिसार ने डीएचबीवीएन को 56-41 के अंतर से जीत हासिल की।
बॉस्केटबॉल के महिला वर्ग मुकाबले में यमुनानगर ने अंबाला को 33-09 के अंतर से हराया। कुरुक्षेत्र ने राई को 44-39 के अंतर से जीत हासिल की। जींद ने गुरुग्राम पर 37-29 के अंतर से बाजी मारी। हिसार ने अंबाला को 44-16 के अंतर से व पानीपत ने कुरुक्षेत्र को 48-26 के अंतर से जीत हासिल की।