{"_id":"690a6eae238dac35140d5925","slug":"mining-mafia-encroached-upon-the-road-from-kubaheri-to-khizrabad-bjp-leader-exposed-the-matter-panchkula-news-c-71-1-spkl1025-135248-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: माइनिंग माफिया ने कूबाहेड़ी से खिजराबाद तक रास्ता निगला, भाजपा नेता ने खोली पोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: माइनिंग माफिया ने कूबाहेड़ी से खिजराबाद तक रास्ता निगला, भाजपा नेता ने खोली पोल
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नयागांव/कुराली। खरड़ विधानसभा के माजरी ब्लॉक में पंजाब सरकार के माइनिंग विभाग के मुताबिक एक भी माइनिंग साइट नहीं है। बावजूद इसके ब्लाॅक में पड़ते गांव कूबाहेड़ी में माइनिंग माफिया ने कई एकड़ जमीन न सिर्फ पचास-पचास फुट गहरी खुदाई कर गैरकानूनी माइनिंग की है बल्कि खिजराबाद को जाता वर्षों पुराने रास्ते तक का हिस्सा निगल लिया है। भारतीय जनता पार्टी के स्टेट मीडिया हेड विनीत जोशी ने मंगलवार को मौका दिखाते हुए आरोप लगाया कि खरड़ तहसील के अंतर्गत गांव खिजराबाद, कूबाहेड़ी, अभिपुर, मियानपुर, मिर्जापुर आदि में हर वर्ष एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की अवैध माइनिंग होती है। इससे राज्य को भारी आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है, साथ ही पर्यावरण को भी क्षति पहुंची है और आस-पास के गांवों में रहने वालों का जीवन नरक बन गया है।
माइनिंग विभाग आधिकारिक ताैर पर मानता है कि कूबाहेड़ी से खिजराबाद की लिंक रोड/सड़क का हिस्सा माइनिंग माफिया खा गया है पर फिर भी माइनिंग विभाग, पंचायत विभाग, रुरल डेवलपमेंट विभाग, मंडी बोर्ड, डीसी, एसडीएम कोई कार्रवाई नहीं करता।
माजरी ब्लॉक में मौजूद 25 से 30 क्रशर केवल रात में चलते हैं और दिन में बंद रहते हैं। जोशी ने कहा यदि इन क्रशरों की नियमों के अनुसार जांच की जाए तो एक भी वैध नहीं बचेगा।
Trending Videos
माइनिंग विभाग आधिकारिक ताैर पर मानता है कि कूबाहेड़ी से खिजराबाद की लिंक रोड/सड़क का हिस्सा माइनिंग माफिया खा गया है पर फिर भी माइनिंग विभाग, पंचायत विभाग, रुरल डेवलपमेंट विभाग, मंडी बोर्ड, डीसी, एसडीएम कोई कार्रवाई नहीं करता।
विज्ञापन
विज्ञापन
माजरी ब्लॉक में मौजूद 25 से 30 क्रशर केवल रात में चलते हैं और दिन में बंद रहते हैं। जोशी ने कहा यदि इन क्रशरों की नियमों के अनुसार जांच की जाए तो एक भी वैध नहीं बचेगा।