{"_id":"690a6ea7193f2859320e5c42","slug":"the-grocery-association-condemned-the-increase-in-the-fee-for-measuring-instruments-panchkula-news-c-71-1-spkl1025-135242-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: मापतोल उपकरण की फीस बढ़ाने की करियाना एसोसिएशन ने की निंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: मापतोल उपकरण की फीस बढ़ाने की करियाना एसोसिएशन ने की निंदा
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खरड़। पंजाब प्रदेश रिटेल व होलसेल करियाना एसोसिएशन पंजाब के राज्य प्रधान प्रमोद गुप्ता धूरी, चेयरमैन कृष्ण लाल जसूजा और सीनियर उप प्रधान अरुण गुप्ता द्वारा केंद्र सरकार की ओर से गत दिनों जारी आदेशों में व्यापारी वर्ग द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले मापतोल उपकरण की जांच के समय फीस में भारी बृदि्ध करने की निंदा की है।
एसोसिएशन द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि इस सरकार द्वारा जन विश्वास एक्ट के माध्यम से औद्योगिक और व्यापारी वर्ग को काफी सुविधाएं दी गई हैं परंतु हाल ही में एक फैसले के कारण व्यापारी वर्ग में चिंता है। उदाहरण के तौर पर 10 किलो के कंडे की पहले लीगल मीटरोलाॅजी अफसरों द्वारा पड़ताल करते समय फीस 150 है जबकि सरकारी मान्यताप्राप्त टेस्टिंग सेंटर रूलों में यह फीस दो हजार रखी गई है। यह एक व्यापारी विरोधी फैसला है। समूह मंडल इसका विरोध करता है। ऐसा न करने की सूरत में व्यापारी वर्ग संघर्ष के रास्ते पर चलने के लिए मजबूर हो जाएगा।
Trending Videos
एसोसिएशन द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि इस सरकार द्वारा जन विश्वास एक्ट के माध्यम से औद्योगिक और व्यापारी वर्ग को काफी सुविधाएं दी गई हैं परंतु हाल ही में एक फैसले के कारण व्यापारी वर्ग में चिंता है। उदाहरण के तौर पर 10 किलो के कंडे की पहले लीगल मीटरोलाॅजी अफसरों द्वारा पड़ताल करते समय फीस 150 है जबकि सरकारी मान्यताप्राप्त टेस्टिंग सेंटर रूलों में यह फीस दो हजार रखी गई है। यह एक व्यापारी विरोधी फैसला है। समूह मंडल इसका विरोध करता है। ऐसा न करने की सूरत में व्यापारी वर्ग संघर्ष के रास्ते पर चलने के लिए मजबूर हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन