{"_id":"697bc77efd1c67411c03213c","slug":"international-level-roads-to-be-built-in-mohali-700-crore-rupees-to-be-spent-panchkula-news-c-16-1-pkl1082-935907-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: मोहाली में बनेंगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सड़कें, 700 करोड़ होंगे खर्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: मोहाली में बनेंगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सड़कें, 700 करोड़ होंगे खर्च
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। पंजाब सरकार मोहाली में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सड़कें बनाएगी। सरकार ने नेक्स्ट जेनरेशन रोड रेनोवेशन प्रोग्राम की शुरुआत की है जिसके तहत 700 करोड़ रुपये में जिले के 80 किलोमीटर सड़कों की तस्वीर बदलेगी। फरवरी में इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा जिसे अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने वीरवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मोहाली में सड़कें अमेरिका व कनाडा की तरह तैयार की जाएंगी। इन सड़कों पर हरियाली बढ़ाई जाएगी। साइकिल ट्रैक के साथ पैदल चलने वालों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह काम 10 वर्षों के रखरखाव के साथ आवंटित किया जा रहा है। कंपनी 10 साल तक सड़कों का रखरखाव भी करेगी।
पहले 40% राशि जारी की जाएगी और बाकी की 60% राशि 10 साल के दौरान एजेंसी को किस्तों में जारी होगी। इस विधि से ठेकेदार की जवाबदेही बढ़ेगी। एनएचएआई पैटर्न और हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (एचएएम) के तहत परियोजना लागू की जा रही है। शहर के मास्टर प्लान के अनुसार ये बड़े बदलाव किए जा रहे हैं जिसके तहत गमाडा और नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाली प्रमुख सड़कों और जंक्शनों को अपग्रेड किया जाएगा। इससे ट्रैफिक समस्या का समाधान करने में भी मदद मिलेगी। साथ ही सड़क हादसे में भी कमी आएगी क्योकि सभी ब्लैक स्पॉट दूर किए जाएंगे।
पिछले काफी समय से जो सड़कें खस्ताहाल हैं उनकी भी मरम्मत की जाएगी। बेहतर सड़क संपर्क और नवीनीकरण के इस प्रोजेक्ट के तहत शहरी आधारभूत ढांचे की मजबूती से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। मुंडियां ने कहा कि सड़कों और महत्वपूर्ण जंक्शनों के सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया जाएगा। सौंदर्यीकरण के कार्यों में लैंडस्केपिंग और आधुनिक लाइट्स लगाई जाएंगी। संबंधित विभागों और वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि गुणवत्ता के मानकों की सख्ती से पालना करते हुए ये सभी काम निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूरे किए जाएं।
Trending Videos
आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने वीरवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मोहाली में सड़कें अमेरिका व कनाडा की तरह तैयार की जाएंगी। इन सड़कों पर हरियाली बढ़ाई जाएगी। साइकिल ट्रैक के साथ पैदल चलने वालों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह काम 10 वर्षों के रखरखाव के साथ आवंटित किया जा रहा है। कंपनी 10 साल तक सड़कों का रखरखाव भी करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले 40% राशि जारी की जाएगी और बाकी की 60% राशि 10 साल के दौरान एजेंसी को किस्तों में जारी होगी। इस विधि से ठेकेदार की जवाबदेही बढ़ेगी। एनएचएआई पैटर्न और हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (एचएएम) के तहत परियोजना लागू की जा रही है। शहर के मास्टर प्लान के अनुसार ये बड़े बदलाव किए जा रहे हैं जिसके तहत गमाडा और नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाली प्रमुख सड़कों और जंक्शनों को अपग्रेड किया जाएगा। इससे ट्रैफिक समस्या का समाधान करने में भी मदद मिलेगी। साथ ही सड़क हादसे में भी कमी आएगी क्योकि सभी ब्लैक स्पॉट दूर किए जाएंगे।
पिछले काफी समय से जो सड़कें खस्ताहाल हैं उनकी भी मरम्मत की जाएगी। बेहतर सड़क संपर्क और नवीनीकरण के इस प्रोजेक्ट के तहत शहरी आधारभूत ढांचे की मजबूती से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। मुंडियां ने कहा कि सड़कों और महत्वपूर्ण जंक्शनों के सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया जाएगा। सौंदर्यीकरण के कार्यों में लैंडस्केपिंग और आधुनिक लाइट्स लगाई जाएंगी। संबंधित विभागों और वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि गुणवत्ता के मानकों की सख्ती से पालना करते हुए ये सभी काम निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूरे किए जाएं।