{"_id":"690a6e99728efc0d4f01c828","slug":"lions-club-kharar-organised-coronation-ceremony-for-new-president-panchkula-news-c-71-1-spkl1025-135243-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: लायंस क्लब खरड़ के नए प्रधान का ताजपोशी समारोह आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: लायंस क्लब खरड़ के नए प्रधान का ताजपोशी समारोह आयोजित
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खरड़। लायंस क्लब के नए चुने गए प्रधान ठेकेदार लायन नवीन गुप्ता का ताजपोशी समारोह में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य मेहमान वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर लायन अजय गायक और इंडक्शन अफसर के तौर पर लायन नरेश गोयल उपस्थित थे।
लायन नरिंदरपाल सिंह ने अपना पद छोड़ने और मेंबरों का सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर लायन प्रीत कंवल सिंह ने बताया कि लायंस क्लब 1917 में स्थापित एक अंतराष्ट्रीय एनओजी है और दुनिया के 210 देशों में काम कर रही है और करीब 14 लाख मेंबर हैं। लायंस क्लब खरड़ के अपने दो पक्के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। फंक्शन चेयरमैन लायन बलविंदर सिंह ने आए सभी गण्यमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर लायन दविंदर गुप्ता, लायन राजेश गुप्ता, लायन राजीव गर्ग, लायन रवि कांत, लायन रूद्राक्ष गुप्ता, लायन सविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
Trending Videos
लायन नरिंदरपाल सिंह ने अपना पद छोड़ने और मेंबरों का सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर लायन प्रीत कंवल सिंह ने बताया कि लायंस क्लब 1917 में स्थापित एक अंतराष्ट्रीय एनओजी है और दुनिया के 210 देशों में काम कर रही है और करीब 14 लाख मेंबर हैं। लायंस क्लब खरड़ के अपने दो पक्के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। फंक्शन चेयरमैन लायन बलविंदर सिंह ने आए सभी गण्यमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर लायन दविंदर गुप्ता, लायन राजेश गुप्ता, लायन राजीव गर्ग, लायन रवि कांत, लायन रूद्राक्ष गुप्ता, लायन सविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।