{"_id":"697bc923b42e8766f20ea7bb","slug":"objectionable-messages-were-sent-to-the-girl-using-a-fake-id-panchkula-news-c-87-1-pan1011-132292-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: फर्जी आईडी से युवती को भेजे आपत्तिजनक मैसेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: फर्जी आईडी से युवती को भेजे आपत्तिजनक मैसेज
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो, वीडियो और कॉल से लगातार किया परेशान
साइबर थाना पुलिस ने शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। सोशल मीडिया पर अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सेक्टर-23 स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत युवती को इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लगातार अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज, फोटो, वीडियो व कॉल भेजकर परेशान करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता वर्तमान में जीरकपुर क्षेत्र में रहती है। एक नवंबर की रात इंस्टाग्राम पर एक अज्ञात आईडी से आपत्तिजनक संदेश आने शुरू हुए। युवती द्वारा नजरअंदाज करने के बावजूद आरोपी लगातार अश्लील मैसेज, वीडियो और वॉयस कॉल भेजता रहा। इसके बाद आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो भी भेज दिए, जिससे युवती मानसिक रूप से परेशान हो गई।
परेशान होकर पीड़िता ने ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए इंस्टाग्राम से जुड़े आईपी रिकॉर्ड खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
साइबर थाना पुलिस ने शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। सोशल मीडिया पर अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सेक्टर-23 स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत युवती को इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लगातार अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज, फोटो, वीडियो व कॉल भेजकर परेशान करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता वर्तमान में जीरकपुर क्षेत्र में रहती है। एक नवंबर की रात इंस्टाग्राम पर एक अज्ञात आईडी से आपत्तिजनक संदेश आने शुरू हुए। युवती द्वारा नजरअंदाज करने के बावजूद आरोपी लगातार अश्लील मैसेज, वीडियो और वॉयस कॉल भेजता रहा। इसके बाद आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो भी भेज दिए, जिससे युवती मानसिक रूप से परेशान हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परेशान होकर पीड़िता ने ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए इंस्टाग्राम से जुड़े आईपी रिकॉर्ड खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।