{"_id":"697bc761c0d1cfa57109a637","slug":"operation-prahar-raids-at-765-locations-157-arrested-with-weapons-panchkula-news-c-16-1-knl1001-936008-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑपरेशन प्रहार : 765 स्थानों पर दबिश, हथियारों सहित 157 काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऑपरेशन प्रहार : 765 स्थानों पर दबिश, हथियारों सहित 157 काबू
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। गैंगस्टरों के खिलाफ छेड़े गए ऑपरेशन प्रहार के 10वें दिन पुलिस ने वीरवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में 765 स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान हथियारों समेत 157 आरोपी काबू किए गए। उधर, युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने 104 नशा तस्करी के आरोपी भी धरे।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सभी जिलों की पुलिस टीमें एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के समन्वय से पूरे राज्य में कार्रवाई कर रही हैं। वीरवार को पुलिस टीमों ने 576 व्यक्तियों की जांच की जिनमें से 157 को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से तीन हथियार बरामद किए गए।
अभियान के दौरान एंटी गैंगस्टर हेल्पलाइन नंबर 93946-93946 के संदर्भ में भी जागरूक किया गया। डीजीपी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा दी गई गैंगस्टरों से संबंधित सूचना के आधार पर कोई गिरफ्तारी होती है, तो उस व्यक्ति को 10 लाख रुपये तक की इनामी राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
उधर, युद्ध नशे के विरुद्ध के 334वें दिन पुलिस ने पंजाब के विभिन्न जिलों में दबिश देकर नशा तस्करी के 104 आरोपियों को काबू किया। उनके कब्जे से 43.6 किलोग्राम हेरोइन, 7 किलोग्राम अफीम, 13 किलोग्राम गांजा, 369 नशीली गोलियां/कैप्सूल व 8,570 रुपये की ड्रग मनी बरामद की। पंजाब पुलिस ने आज 39 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास के लिए प्रेरित भी किया।
Trending Videos
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सभी जिलों की पुलिस टीमें एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के समन्वय से पूरे राज्य में कार्रवाई कर रही हैं। वीरवार को पुलिस टीमों ने 576 व्यक्तियों की जांच की जिनमें से 157 को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से तीन हथियार बरामद किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियान के दौरान एंटी गैंगस्टर हेल्पलाइन नंबर 93946-93946 के संदर्भ में भी जागरूक किया गया। डीजीपी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा दी गई गैंगस्टरों से संबंधित सूचना के आधार पर कोई गिरफ्तारी होती है, तो उस व्यक्ति को 10 लाख रुपये तक की इनामी राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
उधर, युद्ध नशे के विरुद्ध के 334वें दिन पुलिस ने पंजाब के विभिन्न जिलों में दबिश देकर नशा तस्करी के 104 आरोपियों को काबू किया। उनके कब्जे से 43.6 किलोग्राम हेरोइन, 7 किलोग्राम अफीम, 13 किलोग्राम गांजा, 369 नशीली गोलियां/कैप्सूल व 8,570 रुपये की ड्रग मनी बरामद की। पंजाब पुलिस ने आज 39 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास के लिए प्रेरित भी किया।