{"_id":"68cc6c1a826d93591e046a0d","slug":"police-created-awareness-by-organizing-a-road-safety-rally-with-students-panchkula-news-c-290-1-pkl1067-19510-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: विद्यार्थियों के साथ सड़क सुरक्षा रैली निकालकर पुलिस ने किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: विद्यार्थियों के साथ सड़क सुरक्षा रैली निकालकर पुलिस ने किया जागरूक
विज्ञापन

विज्ञापन
पंचकूला। पंचकूला पुलिस ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में सेक्टर-26 स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने वीरवार को एक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली।
ट्रैफिक पुलिस प्रभारी वरिंद्र कुमार की अगुवाई में रैली कॉलेज से शुरू होकर सेक्टर-26 के बाजार और रिहायशी इलाकों से गुजरी। इसमें ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और छात्र उत्साह के साथ शामिल हुए। छात्रों ने हाथों में बैनर और तख्तियां पकड़ रखी थीं। इस पर सड़क सुरक्षा संबंधी नारे लिखे थे। एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह द्वारा इस अभियान को मॉनीटर किया गया।
डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है और इसमें हर व्यक्ति का सहयोग आवश्यक है। आज के युवा कल के भविष्य हैं और अगर वे यातायात नियमों का पालन करेंगे तो सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
उन्होंने आगे बताया कि छात्रों को ट्रैफिक अवेयरनेस वैन के माध्यम से यातायात नियमों की एक वीडियो भी दिखाई गई। अभियान के दौरान प्रिंसिपल रणवीर सांगवान भी मौजूद रहे।

ट्रैफिक पुलिस प्रभारी वरिंद्र कुमार की अगुवाई में रैली कॉलेज से शुरू होकर सेक्टर-26 के बाजार और रिहायशी इलाकों से गुजरी। इसमें ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और छात्र उत्साह के साथ शामिल हुए। छात्रों ने हाथों में बैनर और तख्तियां पकड़ रखी थीं। इस पर सड़क सुरक्षा संबंधी नारे लिखे थे। एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह द्वारा इस अभियान को मॉनीटर किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है और इसमें हर व्यक्ति का सहयोग आवश्यक है। आज के युवा कल के भविष्य हैं और अगर वे यातायात नियमों का पालन करेंगे तो सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
उन्होंने आगे बताया कि छात्रों को ट्रैफिक अवेयरनेस वैन के माध्यम से यातायात नियमों की एक वीडियो भी दिखाई गई। अभियान के दौरान प्रिंसिपल रणवीर सांगवान भी मौजूद रहे।