सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   UPS battery cables stolen from Sector-6 Civil Hospital, server down

Panchkula News: सेक्टर-6 सिविल अस्पताल में यूपीएस बैटरी के तार चोरी, सर्वर हुआ ठप

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:30 AM IST
विज्ञापन
UPS battery cables stolen from Sector-6 Civil Hospital, server down
सिविल अस्पताल में खाली पड़ा रजिस्ट्रेशन काउंटर
विज्ञापन
3500 कार्ड के बजाय 1600 मरीजोंं ने कराया रजिस्ट्रेशनओपीडी कार्ड पुरानी बिल्डिंग में सर्वर बंद होने के न्यू मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में बने कार्ड
Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। शहर के सेक्टर -6 सिविल अस्पताल में 40 यूपीएस बैटरी के तार चोरी होने पर सिविल अस्पताल का मुख्य सर्वर बंद हो गया। इस कारण ए, बी और सी ब्लॉक के कंप्यूटर नहीं चले। सेक्टर-6 की सिविल अस्पताल में सर्वर बंद होने के बाद न्यू मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कार्ड बनाए गए। इस दौरान मरीजों के बीच एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। डॉक्टरों को जांच रिपोर्ट दिखाने में भी मरीजोंं को परेशानी हुई। सर्वर बंद होने के बाद जहां रोज मरीजों के 3500 कार्ड बनते थे। वीरवार को 1600 कार्ड ही बन सके। इस दौरान अधिकतर मरीज बिना इलाज के लौट गए।
सेक्टर-6 सिविल अस्पताल में यूपीएस बैटरियों से जुड़े तार चोरी होने की वारदात बुधवार रात करीब आठ बजे हुई। पूरी घटना सर्वर रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। चोरी के कारण सर्वर बंद हो गया है। इसमें चोरी करते आरोपी की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रात के समय अस्पताल की सुरक्षा पर उठे सवाल
चिंताजनक है कि जहां सिविल अस्पताल में यूपीएस बैटरियों के तार चोरी हुए हैं वहां रात के समय कोई भी सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं रहता। इसका फायदा उठाकर चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। हालांकि चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है लेकिन कैमरों की निगरानी न होने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी। यदि सीसीटीवी कैमरों की लाइव मानिटरिंग होती तो चोर को पकड़ा जा सकता था।

पिछले साल नवंबर में भी हुई थी चोरी
अस्पताल में बीते वर्ष नवंबर के पहले सप्ताह में भी चोरों ने डी-ब्लाक की तीसरी मंजिल पर बने वार्ड के अंदर आक्सीजन सप्लाई के लिए लगी कॉपर की पाइप चोरी कर ली थी। चोरी की गई पाइप की कीमत हजारों में थी। घटना का खुलासा तब हुआ था जब अस्पताल में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। कर्मचारियों ने पाइप गायब पाई थी।
कार्ड बनवाने में एक घंटा लगा
अस्पताल में इलाज के लिए आई थी। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंची तो सर्वर बंद होने के कारण एक घंटे चक्कर काटने के बाद कार्ड बन पाया। अब इलाज के लिए दोबारा आना पड़ेगा।
-हीरावती निवासी इंदिरा कॉलोनी
नहीं कटा प्लास्टर
पैर में एक महीने पहले फ्रैक्चर हो गया था। प्लास्टर कटवाने के लिए कार्ड बनवाने में समय लगा। डॉक्टर ने एक सप्ताह बाद आने की सलाह दी है। प्लास्टर भी नहीं कटा।
रेनू, निवासी बुढ़नपुर
एक्सरे रिपोर्ट मोबाइल पर दिखाई
सीने में दर्द होने के बाद डॉक्टरों ने एक्सरे लिखा। कंप्यूटर बंद होने पर फोन पर एक्सरे के फोटो खींचने पड़े। वहीं अन्य सैंपल नहीं लिए गए हैं। अब इलाज के लिए दोबारा आना पड़ेगा।
-निशा निवासी मौलीजागरां
इलाज नहीं हो पाया, कल बुलाया
आंख का ऑपरेशन हुआ है। आयुष्मान कार्ड में एंट्री होनी थी। एंट्री न होने के कारण डिस्चार्ज नहीं हो पाया। इसलिए दिक्कत हुई है।
-लक्ष्मीदास, निवासी मोरनी
कोट
सर्वर ठप होने में बैटरी के तार चोरी हो गए। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस को सीसीटीवी के साथ शिकायत दी गई है।
-आरएस चौहान, पीएमओ, सिविल अस्पताल सेक्टर-6
कोट
पुलिस की ओर से सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। जांच कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
-राजेश कुमार, थाना प्रभारी, सेक्टर -7
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed