{"_id":"6945c336aa8eb3ca450dd384","slug":"blackmailed-by-threatening-to-make-the-video-viral-after-raping-panipat-news-c-244-1-pnp1001-149136-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी दे किया ब्लैकमेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी दे किया ब्लैकमेल
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। थाना चांदनी बाग के अंतर्गत की एक महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि एक व्यक्ति उसके जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके बेटे को पीटा और मोबाइल से अश्लील वीडियो व फोटो बना वायरल करने की धमकी दी।
थाना चांदनी बाग पुलिस ने आरोपी पवन, पारुल और राकेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 70, 75, 3 (5), 333, 64 और 351(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली।
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पति की मुलाकात पवन नाम के व्यक्ति से हुई। पवन ने उसके पति को लालतप्पड़ (देहरादून) में फूड वैन लगाने का झांसा दिया और अपने रिश्तेदार पारुल के साथ काम पर लगवा दिया। जुलाई 2024 पवन ने पीड़िता के पति को विश्वास में लेकर परिवार को भी देहरादून बुलाने की सलाह दी। जब महिला बच्चों के साथ शामली पहुंची तो रास्ते में पवन ने उसके साथ छेड़छाड़ की। अगले दिन जब पति काम पर गया था तो पवन ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने विरोध किया तो उसके बेटे को पीटा और मोबाइल से अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए गए। पवन ने धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा।
पवन ने वह वीडियो अपने साले पारुल को भेज दी। करीब एक महीने बाद पारुल ने भी वही वीडियो दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मार्च 2025 में पवन के एक अन्य साथी राकेश ने भी इसी वीडियो का भय दिखाकर दुष्कर्म किया। आरोपी पारुल उनको सात अक्टूबर को रायवाला के एक होटल में ले गया और शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया।
Trending Videos
थाना चांदनी बाग पुलिस ने आरोपी पवन, पारुल और राकेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 70, 75, 3 (5), 333, 64 और 351(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पति की मुलाकात पवन नाम के व्यक्ति से हुई। पवन ने उसके पति को लालतप्पड़ (देहरादून) में फूड वैन लगाने का झांसा दिया और अपने रिश्तेदार पारुल के साथ काम पर लगवा दिया। जुलाई 2024 पवन ने पीड़िता के पति को विश्वास में लेकर परिवार को भी देहरादून बुलाने की सलाह दी। जब महिला बच्चों के साथ शामली पहुंची तो रास्ते में पवन ने उसके साथ छेड़छाड़ की। अगले दिन जब पति काम पर गया था तो पवन ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने विरोध किया तो उसके बेटे को पीटा और मोबाइल से अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए गए। पवन ने धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा।
पवन ने वह वीडियो अपने साले पारुल को भेज दी। करीब एक महीने बाद पारुल ने भी वही वीडियो दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मार्च 2025 में पवन के एक अन्य साथी राकेश ने भी इसी वीडियो का भय दिखाकर दुष्कर्म किया। आरोपी पारुल उनको सात अक्टूबर को रायवाला के एक होटल में ले गया और शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया।