{"_id":"646996af96b514ce5601b293","slug":"firing-on-youths-having-birthday-party-in-panipat-2023-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat: जन्मदिन पार्टी कर रहे युवकों पर फायरिंग, एक के पेट में लगी, देर रात हुई घटना की जांच शुरू","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Panipat: जन्मदिन पार्टी कर रहे युवकों पर फायरिंग, एक के पेट में लगी, देर रात हुई घटना की जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sun, 21 May 2023 09:27 AM IST
सार
आजाद नगर के फैजान उर्फ साहिल ने बताया कि वह दोस्त आजाद नगर के ही रियांस और सुमित के साथ इंडो फार्म में अपने दोस्त मंगल की जन्मदिन पार्टी में गए हुए थे। कमरे पर केक काट रहे थे। इसी वक्त दो युवक आए युवकों ने चार राउंड फायर किए।
विज्ञापन
घायल युवक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पानीपत सेक्टर-29 पार्ट-टू में देर रात करीब 1:15 बजे कमरे पर दोस्त की जन्मदिन पार्टी मना रहे चार में से दो दोस्तों पर दो युवकों ने फायरिंग कर दी। एक युवक के पेट के नीचे गोली लगी जबकि दूसरे के सिर से छूकर निकल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपियों ने चार राउंड फायर किए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
आजाद नगर के फैजान उर्फ साहिल ने बताया कि वह दोस्त आजाद नगर के ही रियांस और सुमित के साथ इंडो फार्म में अपने दोस्त मंगल की जन्मदिन पार्टी में गए हुए थे। कमरे पर केक काट रहे थे। इसी वक्त दो युवक आए युवकों ने चार राउंड फायर किए। इनमें से एक गोली सुमित के सिर से छूकर निकल गई जबकि एक गोली रियांस के पेट के नीचे लगकर आर-पार निकल गई। इसके बाद बाकी दो दोस्तों ने घायल दोनों दोस्तों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया
मामले की सूचना मिलते ही थाना चांदनी बाग पुलिस और एएसपी मयंक मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस रात तीन बजे तक कार्रवाई करती रही। एएसपी मयंक मिश्रा का कहना है कि मामले की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे, घायलों के बयान दर्ज होने के बाद ही मामले की असलियत का पता चल पाएगा। हालांकि घायल आरोपियों के बारे में अभी कुछ नहीं जानते। पुलिस की टीम लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।
Trending Videos
आजाद नगर के फैजान उर्फ साहिल ने बताया कि वह दोस्त आजाद नगर के ही रियांस और सुमित के साथ इंडो फार्म में अपने दोस्त मंगल की जन्मदिन पार्टी में गए हुए थे। कमरे पर केक काट रहे थे। इसी वक्त दो युवक आए युवकों ने चार राउंड फायर किए। इनमें से एक गोली सुमित के सिर से छूकर निकल गई जबकि एक गोली रियांस के पेट के नीचे लगकर आर-पार निकल गई। इसके बाद बाकी दो दोस्तों ने घायल दोनों दोस्तों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की सूचना मिलते ही थाना चांदनी बाग पुलिस और एएसपी मयंक मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस रात तीन बजे तक कार्रवाई करती रही। एएसपी मयंक मिश्रा का कहना है कि मामले की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे, घायलों के बयान दर्ज होने के बाद ही मामले की असलियत का पता चल पाएगा। हालांकि घायल आरोपियों के बारे में अभी कुछ नहीं जानते। पुलिस की टीम लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।