Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Night attack on National Highway; constable clashes with robbers, seriously injured
{"_id":"69204b846271c4ea66024df8","slug":"night-attack-on-national-highway-constable-clashes-with-robbers-seriously-injured-umaria-news-c-1-1-noi1225-3653434-2025-11-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Umaria News: पेट्रोल पंप लूटने जा रहे लुटेरों से भिड़े आरक्षक, आरोपियों ने रॉड से किया हमला, गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: पेट्रोल पंप लूटने जा रहे लुटेरों से भिड़े आरक्षक, आरोपियों ने रॉड से किया हमला, गंभीर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Fri, 21 Nov 2025 05:56 PM IST
Link Copied
उमरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। नेशनल हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर लूट की कोशिश कर रहे लुटेरों ने ड्यूटी से लौट रहे पुलिस आरक्षक पर रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में आरक्षक के सिर और जबड़े पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 10 बजे आरक्षक चंद्रकांत तिवारी सतना से ड्यूटी पूरी कर उमरिया पुलिस लाइन लौट रहे थे। रास्ते में पिपरिया के पास बने पेट्रोल पंप पर उन्होंने अपनी बाइक रोकी। उसी समय उनकी नजर दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी, जो रॉड लेकर पेट्रोल पंप के आसपास घूम रहे थे। आरक्षक ने स्थिति को समझते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने हमला कर दिया।
बताया गया कि दोनों हमलावरों ने अचानक आरक्षक पर रॉड से वार शुरू कर दिए। हमले के दौरान चंद्रकांत तिवारी गिर पड़े और उनके सिर तथा जबड़े पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल आरक्षक को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षेत्र की नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
एक आरोपी की पहचान
उमरिया पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने कहा कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और जांच तेज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि एक आरोपी की पहचान मनीष करिया के रूप में हो चुकी है और उसे पकड़ने के लिए टीम तैनात की गई है। एसपी ने यह भी कहा कि अन्य हमलावरों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त करने के निर्देश दिए हैं। बताया गया कि हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप अक्सर निशाने पर रहते हैं, इसलिए गश्त बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
इसलिए टली बड़ी वारदात
आरक्षक चंद्रकांत तिवारी की बहादुरी की चर्चा भी हो रही है। लोगों का कहना है कि यदि उन्होंने तुरंत स्थिति को न भांपा होता, तो लुटेरे पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट को अंजाम दे सकते थे। उनकी सतर्कता से घटना के गंभीर रूप लेने से पहले ही पुलिस को सूचना मिल गई। फिलहाल घायल आरक्षक का जबलपुर में इलाज जारी है। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही पूरी घटना का खुलासा हो जाएगा और लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।