{"_id":"60f3ee978ebc3e5ebb12b955","slug":"liquor-contract-looted-by-firing-in-panipat-of-haryana","type":"story","status":"publish","title_hn":"पानीपत में बेखौफ बदमाश: शराब ठेके पर फायरिंग कर लूटे सवा लाख रुपये, सेल्समैन जान बचाकर भागे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पानीपत में बेखौफ बदमाश: शराब ठेके पर फायरिंग कर लूटे सवा लाख रुपये, सेल्समैन जान बचाकर भागे
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 18 Jul 2021 02:39 PM IST
सार
अचानक पहुंचे बदमाशों ने करीब पांच फायर किए। इससे इलाके में दहशत फैल गई। ठेके के सेल्समैन और ग्राहक जान बचाकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
वारदात को अंजाम देेते बदमाश।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के पानीपत में अनाज मंडी कट पर शनिवार रात साढ़े नौ बजे एक शराब ठेके पर कार सवार चार बदमाशों ने हवाई फायर कर सवा लाख रुपये लूट लिए। सेल्समैन ने बताया कि बदमाशों ने दो हवाई फायर किए, जबकि तीन फायर ठेके की तरफ निशाना लगाकर किए थे। जिसके बाद वह जान बचाकर भाग गए। चांदनीबाग थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है। वहीं सीआईए की टीम भी आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
Trending Videos
गांव सिवाह निवासी राजकुमार ने बताया कि उसका अनाज मंडी कट के पास जीटी रोड पर शराब का ठेका है। जो हरियाणा सरकार द्वारा मंजूर है। उसके ठेके पर सेल्समैन के रूप में विकास निवासी गांव गतोली (जींद) दिलबाग निवासी छातर (जींद) और अनिल निवासी बागडू खुर्द (जींद) काम करते है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे सेल्समैन का फोन आया कि ठेके पर लूट हो गई। जिसके बाद वह ठेके पर पहुंचा तो सेल्समैन अनिल ने बताया कि सफेद रंग की गाड़ी में सवार होकर तीन से चार बदमाश आए थे। जिनमें से तीन युवक गाड़ी से उतरे। उन्होंने दो हवाई फायर किए और तीन फायर ठेके की तरफ किए। इन्हीं में से एक गोली काउंटर पर लगी तो वह जान बचाकर ठेका छोड़कर भाग गए।
बदमाश ठेके से करीब सवा लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गए। जिसके बाद उसने 112 नंबर पर फोन किया। मौके पर 112 नंबर गाड़ी, किशनपुरा चौकी पुलिस और सीआईए की टीम पहुंची। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दे दी। वहीं चांदनीबाग थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
ठेकेदार की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - मंजीत सिंह, चांदनीबाग थाना प्रभारी।