{"_id":"6951a02c0b3c7c6c2103e186","slug":"dm-eleven-reached-the-finals-panipat-news-c-244-1-pnp1006-149631-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: फाइनल में पहुंचा डीएम इलेवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: फाइनल में पहुंचा डीएम इलेवन
विज्ञापन
विज्ञापन
इसराना। डीआर इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान काकोदा गांव में रविवार को 11वें डीआर कार्पोरेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें पहले सेमीफाइनल मैच में डीएम इलेवन ने किवाना क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए किवाना टीम 15 ओवर में 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। अखिल ने 27 रन व रणदीप ने 27 रन बनाए व पंकज वर्मा ने चार ओवर में छह विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएम इलेवन ने कमलदीप मलिक के 55 व पंकज वर्मा के 35 रनों की सहायता से 18 ओवर में 134 रन बनाकर मैच जीत लिया। मनोज छौक्कर ने दो विकेट लिए वहीं 20 गेंदों में आठ चौके के साथ 35 रन व गेंदबाजी में छह विकेट लेने का ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले पंकज वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सेमीफाइनल में हारने वाले टीम किवाना को 2100 रुपये व ट्राफी प्रदान की गई। इस मौके पर आयोजक धर्मेंद्र कादियान, डीएम इलेवन के कप्तान दीपक मलिक, सोनू गोयल, सुरेश पंघाल, प्रवीण सहरावत, अमित व सुमित खोखर मौजूद रहे।
Trending Videos
पहले बल्लेबाजी करते हुए किवाना टीम 15 ओवर में 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। अखिल ने 27 रन व रणदीप ने 27 रन बनाए व पंकज वर्मा ने चार ओवर में छह विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएम इलेवन ने कमलदीप मलिक के 55 व पंकज वर्मा के 35 रनों की सहायता से 18 ओवर में 134 रन बनाकर मैच जीत लिया। मनोज छौक्कर ने दो विकेट लिए वहीं 20 गेंदों में आठ चौके के साथ 35 रन व गेंदबाजी में छह विकेट लेने का ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले पंकज वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सेमीफाइनल में हारने वाले टीम किवाना को 2100 रुपये व ट्राफी प्रदान की गई। इस मौके पर आयोजक धर्मेंद्र कादियान, डीएम इलेवन के कप्तान दीपक मलिक, सोनू गोयल, सुरेश पंघाल, प्रवीण सहरावत, अमित व सुमित खोखर मौजूद रहे।