सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   man murdered by stabbing needle in neck in Panipat

पानीपत में बहा खून: राकेश की सूआ घोंपकर हत्या, हत्यारा कसता था घर की औरत पर फब्तियां; युवक को दी टोकने की सजा

माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत Published by: विकास कुमार Updated Sun, 28 Dec 2025 10:21 PM IST
सार

पुलिस को जसबीर कॉलोनी में राकेश नाम के युवक की हत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है। इसमें फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। 

विज्ञापन
man murdered by stabbing needle in neck in Panipat
मृतक राकेश का भाई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के पानीपत में साल के आखिरी दिनों में हत्या की एक के बाद एक वारदात से दहल रही है। पुलिस खटीक बस्ती में वेस्ट कारोबारी की विक्रम की हत्या की वारदात को पूरी तरह सुलझा नहीं पाई थी कि रविवार को शहर की जसबीर कॉलोनी में शाम करीब पौने सात बजे राकेश कुमार (35) को बर्फ का सूआ गर्दन घोंप मौत के घाट उतार दिया। 

Trending Videos

कॉलोनी के लिए एक युवक ने रंजिशन वारदात को अंजाम दिया है। दोनों के बीच रविवार को दिन के समय भी परिवार की महिला को फब्तियां कसने पर कहासुनी हुई थी। शहर में तीसरे दिन हत्या की वारदात के बाद लोगों को जान माल की चिंता सताने लगी है। तहसील कैंप थाना पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

हत्या की वारदात रविवार सायं करीब पौने सात बजे की है। तहसील कैंप थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। शिवकुमार ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। उनके चचेरे भाई राकेश कुमार जसबीर कॉलोनी में किराये पर रहते थे। वह एक फैक्टरी में काम करते थे। 

कॉलोनी का अमन उनके परिवार की एक महिला पर फब्तियां कसता था। उन्होंने उनको कई बार टोका था। आरोपी इसके बाद भी बाज नहीं आ रहा था। वे रविवार को भी अमन को समझा रहे थे। राकेश भी वहां आ गया था। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। अमन ने राकेश की गर्दन में बर्फ तोड़ने वाला सूआ मार दिया। वह गर्दन में सूआ लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। वह आसपास के लोगों की मदद से उसे जिला नागरिक अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को जसबीर कॉलोनी में राकेश नाम के युवक की हत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है। इसमें फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराएगी। परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने हत्यारोपी अमन की धरपकड़ में लगी है। -दीवान, प्रभारी, थाना पुलिस तहसील कैंप।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed