पानीपत में बहा खून: राकेश की सूआ घोंपकर हत्या, हत्यारा कसता था घर की औरत पर फब्तियां; युवक को दी टोकने की सजा
पुलिस को जसबीर कॉलोनी में राकेश नाम के युवक की हत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है। इसमें फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है।
विस्तार
हरियाणा के पानीपत में साल के आखिरी दिनों में हत्या की एक के बाद एक वारदात से दहल रही है। पुलिस खटीक बस्ती में वेस्ट कारोबारी की विक्रम की हत्या की वारदात को पूरी तरह सुलझा नहीं पाई थी कि रविवार को शहर की जसबीर कॉलोनी में शाम करीब पौने सात बजे राकेश कुमार (35) को बर्फ का सूआ गर्दन घोंप मौत के घाट उतार दिया।
कॉलोनी के लिए एक युवक ने रंजिशन वारदात को अंजाम दिया है। दोनों के बीच रविवार को दिन के समय भी परिवार की महिला को फब्तियां कसने पर कहासुनी हुई थी। शहर में तीसरे दिन हत्या की वारदात के बाद लोगों को जान माल की चिंता सताने लगी है। तहसील कैंप थाना पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराएगी।
हत्या की वारदात रविवार सायं करीब पौने सात बजे की है। तहसील कैंप थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। शिवकुमार ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। उनके चचेरे भाई राकेश कुमार जसबीर कॉलोनी में किराये पर रहते थे। वह एक फैक्टरी में काम करते थे।
कॉलोनी का अमन उनके परिवार की एक महिला पर फब्तियां कसता था। उन्होंने उनको कई बार टोका था। आरोपी इसके बाद भी बाज नहीं आ रहा था। वे रविवार को भी अमन को समझा रहे थे। राकेश भी वहां आ गया था। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। अमन ने राकेश की गर्दन में बर्फ तोड़ने वाला सूआ मार दिया। वह गर्दन में सूआ लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। वह आसपास के लोगों की मदद से उसे जिला नागरिक अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को जसबीर कॉलोनी में राकेश नाम के युवक की हत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है। इसमें फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराएगी। परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने हत्यारोपी अमन की धरपकड़ में लगी है। -दीवान, प्रभारी, थाना पुलिस तहसील कैंप।