{"_id":"693893cb081d7581f3033648","slug":"doctors-on-mass-leave-patients-in-distress-indefinite-strike-from-today-panipat-news-c-244-1-pnp1007-148483-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: सामूहिक अवकाश पर चिकित्सक, मरीज रहे बेहाल, आज से बेमियादी हड़ताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: सामूहिक अवकाश पर चिकित्सक, मरीज रहे बेहाल, आज से बेमियादी हड़ताल
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। सरकारी चिकित्सक एचसीएमएस एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे। 114 में 108 चिकित्सकों के अवकाश पर जाने से सीएचसी और पीएचसी से लेकर जिला नागरिक अस्पताल में मरीज बेहाल रहे। ऐसे में अल्ट्रासाउंड से लेकर प्रसूति विभाग और आपातकाल तक प्रभावित रहा। अस्पताल में स्थिति ऐसी बनी है कि फिजिशियन ही हड्डी संबंधित मरीजों को जांच कर दवा दे रहे हैं। वहीं अल्ट्रासाउंड बंद होने से गर्भवतियों को बिना अल्ट्रासाउंड ही लौटना पड़ा रहा है। मंगलवार को करीब 700 लोगों को ओपीडी में इलाज नहीं मिल पाया। वहीं बाकी 800 को भी चिकित्सक तो मिले लेकिन उनको पूरा इलाज नहीं मिल पाया।
जिला नागरिक अस्पताल में मंगलवार को अन्य दिनों की अपेक्षा कम ही मरीज पहुंचे। इन सबके बीच सुबह नौ बजे ही अस्पताल की ओपीडी में पंजीकरण के लिए लाइन लग गई। मरीज पंजीकरण के बाद उचित इलाज की उम्मीद के साथ चिकित्सकों के पास पहुंचे। यहां उनको पूरा इलाज नहीं मिल पाया। वहीं कई जगह घंटों बैठने के भी ओपीडी में चिकित्सक नहीं मिले। अधिकारियाें ने स्वास्थ्य सेवाएं चलाए रखने के लिए निजी अस्पतालों इसराना के एनसी मेडिकल कॉलेज, ईएसआई और आयुष्मान अस्पताल से 35 चिकित्सकों को जिला नागरिक अस्पताल में सहारा लिया। उन्होंने मरीजों की जांच भी की लेकिन कोई सहारा नहीं लग पाया।
बॉक्स
50 गर्भवतियों का नहीं हो पाया अल्ट्रासाउंड
जिला नागरिक अस्पताल में एक दिन में लगभग 25 अल्ट्रासाउंड होते हैं। दो दिन की हड़ताल से लगभग 50 गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाए जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। किशनपुरा से ज्योति ने बताया कि उसका नौवां महीना चल रहा है। इसलिए वह मंगलवार को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए आई थी लेकिन चिकित्सकों की हड़ताल से अस्पताल में रेडियोलाॅजिस्ट नहीं मिल पाया जिससे उसे बिना अल्ट्रासाउंड करवाए ही लौटना पड़ा। अब उसे बुधवार को फिर से अस्पताल का चक्कर काटना पड़ेगा।
बॉक्स
अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से शुरू
यूनियन के जिला प्रधान डॉ. रिंकू सांगवान ने बताया कि यूनियन के चिकित्सक एसएमओ की सीधी भर्ती के खिलाफ दो दिन से सामूहिक अवकाश पर हैं जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है लेकिन सरकार से अभी तक मांगों को लागू करने को तैयार नहीं है। जब तक कोई आश्वासन नहीं मिल जाता या बातचीत नहीं होती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा। चिकित्सक बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान किसी मरीज को कुछ हो जाता है तो इसके जिम्मेदारी अधिकारी और सरकार की होगी।
वर्जन :
एनसी मेडिकल कॉलेज इसराना, ईएसआई अस्पताल और आयुष्मान अस्पताल से 35 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। ये मरीजों की जांच कर रहे हैं। मरीजों को परेशानी नहीं होने दी जा रही है। अल्ट्रासाउंड किसी निजी रेडियोलॉजिस्ट से नहीं करा सकते। ऐसे में अल्ट्रासाउंड दो दिन से बंद हैं। बाकी सेवाओं को प्रभावित नहीं होने दिया जा रहा है।
डॉ. विजय मलिक, सीएमओ।
Trending Videos
जिला नागरिक अस्पताल में मंगलवार को अन्य दिनों की अपेक्षा कम ही मरीज पहुंचे। इन सबके बीच सुबह नौ बजे ही अस्पताल की ओपीडी में पंजीकरण के लिए लाइन लग गई। मरीज पंजीकरण के बाद उचित इलाज की उम्मीद के साथ चिकित्सकों के पास पहुंचे। यहां उनको पूरा इलाज नहीं मिल पाया। वहीं कई जगह घंटों बैठने के भी ओपीडी में चिकित्सक नहीं मिले। अधिकारियाें ने स्वास्थ्य सेवाएं चलाए रखने के लिए निजी अस्पतालों इसराना के एनसी मेडिकल कॉलेज, ईएसआई और आयुष्मान अस्पताल से 35 चिकित्सकों को जिला नागरिक अस्पताल में सहारा लिया। उन्होंने मरीजों की जांच भी की लेकिन कोई सहारा नहीं लग पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स
50 गर्भवतियों का नहीं हो पाया अल्ट्रासाउंड
जिला नागरिक अस्पताल में एक दिन में लगभग 25 अल्ट्रासाउंड होते हैं। दो दिन की हड़ताल से लगभग 50 गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाए जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। किशनपुरा से ज्योति ने बताया कि उसका नौवां महीना चल रहा है। इसलिए वह मंगलवार को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए आई थी लेकिन चिकित्सकों की हड़ताल से अस्पताल में रेडियोलाॅजिस्ट नहीं मिल पाया जिससे उसे बिना अल्ट्रासाउंड करवाए ही लौटना पड़ा। अब उसे बुधवार को फिर से अस्पताल का चक्कर काटना पड़ेगा।
बॉक्स
अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से शुरू
यूनियन के जिला प्रधान डॉ. रिंकू सांगवान ने बताया कि यूनियन के चिकित्सक एसएमओ की सीधी भर्ती के खिलाफ दो दिन से सामूहिक अवकाश पर हैं जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है लेकिन सरकार से अभी तक मांगों को लागू करने को तैयार नहीं है। जब तक कोई आश्वासन नहीं मिल जाता या बातचीत नहीं होती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा। चिकित्सक बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान किसी मरीज को कुछ हो जाता है तो इसके जिम्मेदारी अधिकारी और सरकार की होगी।
वर्जन :
एनसी मेडिकल कॉलेज इसराना, ईएसआई अस्पताल और आयुष्मान अस्पताल से 35 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। ये मरीजों की जांच कर रहे हैं। मरीजों को परेशानी नहीं होने दी जा रही है। अल्ट्रासाउंड किसी निजी रेडियोलॉजिस्ट से नहीं करा सकते। ऐसे में अल्ट्रासाउंड दो दिन से बंद हैं। बाकी सेवाओं को प्रभावित नहीं होने दिया जा रहा है।
डॉ. विजय मलिक, सीएमओ।