{"_id":"6924ca539b677664c40fd1f5","slug":"eye-throat-and-respiratory-problems-patients-are-forced-to-buy-expensive-medicines-from-outside-panipat-news-c-244-1-pnp1007-147654-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: आंख-गले और सांस के बढ़े मरीज महंगी दवा बाहर से खरीदने को मजबूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: आंख-गले और सांस के बढ़े मरीज महंगी दवा बाहर से खरीदने को मजबूर
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। सर्दी के साथ जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी भी बढ़ गई है। सोमवार को अस्पताल में ओपीडी करीब दो हजार तक पहुंच गई। इसमें ज्यादातर आंख-गले, सांस, वायरल बुखार, खांसी-जुकाम के मरीज रहे।
रविवार को ओपीडी बंद रहने से सोमवार को मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा रही। मरीजों को इलाज व दवा के लिए एक घंटे तक लाइन में लगना पड़ा।
अस्पताल में विटामिन-ई, कैल्शियम के साथ विटामिन डी की दवा न मिलने से मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ रही है जो उन्हें महंगी पड़ रही हैं। मौसम बदलाव से निजी व जिला नागरिक अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी का समय सर्दियों में नौ से तीन बजे तक हो गया है लेकिन कुछ लोगों को पता न होने से वे सुबह आठ बजे ही अस्पताल में आ रहे हैं जिससे उन्हें पंजीकरण, इलाज व दवा में अन्य मरीजों से ज्यादा समय लग रहा है।
बदलते मौसम में आंख जांच के मरीज बढ़ गए हैं जिनमें एलर्जी, लालीपन, मोतियाबिंद के अधिक हैं। वहीं ईएनटी ( कान, नाक और गला ) चिकित्सक के पास गले के मरीजों की संख्या सबसे अधिक रहने लगी है। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अंकुर खन्ना ने बताया कि बदलते मौसम में ठंडा पानी या कोई भी ठंडी चीज खाने से गले में अवरुद्ध उत्पन्न हो जाता है इसलिए सर्दी के मौसम में गर्म पानी करके ही पिएं जो आपके स्वास्थ्य और गले दोनों के लिए अच्छा है। फिजिशियन के पास वायरल बुखार, खांसी-जुकाम, शुगर, बीपी, टीबी जांच के मरीजों की संख्या ज्यादा रही।
अस्पताल में नहीं मिली विटामिन-डी और ई की दवा : जिला नागरिक अस्पताल की फार्मेंसी व जन औषधालय में विटामिन-ई और डी की दवा न मिलने से मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ी जो उन्हें महंगी पड़ी। सेक्टर-11 निवासी सरोज ने बताया कि चिकित्सक ने जांच के बाद उसे विटामिन-ई की दवा लिखी जो फार्मेसी और जन औषधालय दोनों में से कहीं नहीं मिली इसलिए उसे बाहर से खरीदनी पड़ी। एक अन्य मरीज ने बताया कि उसे कैल्शियम के साथ विटामिन-डी की दवा लेनी थी लेकिन अस्पताल में न मिलने से उसे बाहर से खरीदनी महंगी पड़ी।
Trending Videos
रविवार को ओपीडी बंद रहने से सोमवार को मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा रही। मरीजों को इलाज व दवा के लिए एक घंटे तक लाइन में लगना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में विटामिन-ई, कैल्शियम के साथ विटामिन डी की दवा न मिलने से मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ रही है जो उन्हें महंगी पड़ रही हैं। मौसम बदलाव से निजी व जिला नागरिक अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी का समय सर्दियों में नौ से तीन बजे तक हो गया है लेकिन कुछ लोगों को पता न होने से वे सुबह आठ बजे ही अस्पताल में आ रहे हैं जिससे उन्हें पंजीकरण, इलाज व दवा में अन्य मरीजों से ज्यादा समय लग रहा है।
बदलते मौसम में आंख जांच के मरीज बढ़ गए हैं जिनमें एलर्जी, लालीपन, मोतियाबिंद के अधिक हैं। वहीं ईएनटी ( कान, नाक और गला ) चिकित्सक के पास गले के मरीजों की संख्या सबसे अधिक रहने लगी है। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अंकुर खन्ना ने बताया कि बदलते मौसम में ठंडा पानी या कोई भी ठंडी चीज खाने से गले में अवरुद्ध उत्पन्न हो जाता है इसलिए सर्दी के मौसम में गर्म पानी करके ही पिएं जो आपके स्वास्थ्य और गले दोनों के लिए अच्छा है। फिजिशियन के पास वायरल बुखार, खांसी-जुकाम, शुगर, बीपी, टीबी जांच के मरीजों की संख्या ज्यादा रही।
अस्पताल में नहीं मिली विटामिन-डी और ई की दवा : जिला नागरिक अस्पताल की फार्मेंसी व जन औषधालय में विटामिन-ई और डी की दवा न मिलने से मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ी जो उन्हें महंगी पड़ी। सेक्टर-11 निवासी सरोज ने बताया कि चिकित्सक ने जांच के बाद उसे विटामिन-ई की दवा लिखी जो फार्मेसी और जन औषधालय दोनों में से कहीं नहीं मिली इसलिए उसे बाहर से खरीदनी पड़ी। एक अन्य मरीज ने बताया कि उसे कैल्शियम के साथ विटामिन-डी की दवा लेनी थी लेकिन अस्पताल में न मिलने से उसे बाहर से खरीदनी महंगी पड़ी।