{"_id":"6924b9b43744bd461c029f9d","slug":"power-supply-will-be-disrupted-in-the-city-today-panipat-news-c-244-1-pnp1006-147688-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: शहर में आज यहां रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: शहर में आज यहां रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। शहर और आसपास के गांवों में बिजली मरम्मत कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी एवीटी सेल ने दी। मिली जानकारी के अनुसार सब स्टेशन 220 केवी समालखा टी-1 और टी-एफ के 11 केवी जय दुर्गा, समालखा सिटी, एचएसआईआईडीसी, रमन, लाइन पार, आश्रम, मिनी सेक्ट्रीऐट, टाइट वेल, चरक इंडस्ट्रीज, पाईट, बीडीपीएल और किवाना में सुबह दस बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सब स्टेशन 220 केवी समालखा टी-2 और टी-एफ के 11 केवी एसटीपी, एसएसए, आरएसएस, जोरासी, जीटी रोड, अनाज मंडी, हथवाला रोड, पट्टीकल्याणा, बिहौली इंडस्ट्रीज और पावटी रोड में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सब स्टेशन 132 केवी गोहाना रोड के 11 केवी जाटल अर्बन में मुखीजा कॉलोनी, आरके पूरम, शुगर मिल, ब्लैक स्लाइड एरिया और बंसी कॉलोनी में सुबह 11 बजे से शाम को तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
Trending Videos