सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Increased demand for royal sherwani in wedding season

Panipat News: शादी-ब्याह के सीजन में शाही शेरवानी की बढ़ी मांग

संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत Updated Tue, 25 Nov 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
Increased demand for royal sherwani in wedding season
बाजार में दुकान के बाहर लगी शेरवानी। संवाद
विज्ञापन
पानीपत। शादी-ब्याह के शुरू होते ही बाजार में शेरवानी की मांग में बढ़ गई है। इस बार दूल्हे अपनी ड्रेसिंग को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सजग नजर आ रहे हैं। जहां पहले दुल्हन के लहंगे पर पूरा फोकस रहता था वहीं अब दूल्हे की डिजाइनर, ट्रेंडी और मैचिंग शेरवानी शादी का अहम हिस्सा बन चुकी है। इसी बदलते फैशन ट्रेंड के कारण शेरवानी की बिक्री में भी बढ़ोतरी हो रही है।
Trending Videos

इस सीजन में सबसे ज्यादा मांग कस्टमाइज्ड और डिजाइनर शेरवानी की है। इस समय दूल्हे शादी में पैंट-कोट की बजाय शेरवानी को पहनना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। किसी को क्रीम शेड्स पसंद आ रहे हैं, किसी को रॉयल मैरून तो किसी को ब्लू। वहीं कई ग्राहक दुल्हन के लहंगे से मैचिंग शेरवानी ही ले रहे हैं। डिजाइनर शेरवानी की सबसे ज्यादा मांग है क्योंकि ये फोटोशूट और समारोह दोनों में अलग चमक देती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इंसार बाजार स्थित गंगा गारमेंट्स के दुकानदार ने बताया कि युवा दूल्हे अब रेडीमेड शेरवानी से ज्यादा ऐसी शेरवानी पसंद कर रहे हैं जो उनकी पर्सनैलिटी और शादी की थीम के अनुसार तैयार की जाए। बाजार में पांच हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक की शेरवानी की भारी मांग है। इस सीजन में पेस्टल शेड्स में हल्की एम्ब्रॉयडरी की शेरवानी सबसे ज्यादा बिक रही है। वहीं कम हैंडवर्क और जरी वाली शेरवानी भी लगातार मांग में है। शादी के लिए दूल्हे अब पारंपरिक प्रिंट या साधारण शेरवानी की बजाए रॉयल और स्टाइलिश लुक वाली शेरवानी चुन रहे हैं।

हर दूल्हा अपनी शादी में सबसे खास दिखना चाहता है। शेरवानी के साथ मेल खाते स्टोल, पगड़ी, ब्रोच और जूती भी खास तौर पर चुनी जा रही है। कम बजट में सिंपल लेकिन स्टाइलिश शेरवानी मिल रही है जबकि हाई-रेंज में हैवी डिजाइनर शेरवानी, खास फैब्रिक और रॉयल एम्ब्रॉयडरी वाली शेरवानी पहली पसंद बनी हुई हैं। इस सीजन शेरवानी की बिक्री पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी है।

सेक्टर छह के अमन ने बताया कि उन्होंने पहले कभी इतना समय कपड़े चुनने में नहीं लगाया लेकिन शादी के लिए अलग और शाही लुक चाहिए इसके लिए मरून-गोल्ड कॉम्बिनेशन वाली डिजाइनर शेरवानी पसंद की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed