{"_id":"6941caf0b155225c1b07933b","slug":"strong-winds-increase-the-cold-and-the-mercury-will-fall-further-panipat-news-c-244-1-pnp1007-148901-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: तेज हवा ने बढ़ाई ठंड, और गिरेगा पारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: तेज हवा ने बढ़ाई ठंड, और गिरेगा पारा
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। पिछले तीन दिन गहराई धुंध मंगलवार को तेज हवा चलने के साथ छट गई। करीब 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा के चलते दिन के समय तेज धूप के बाद भी ठंड महसूस की गई। मौसम विशेषज्ञ ने बुधवार को मौसम साफ रहने और वीरवार को तापमान में कमी आने की संभावना जताई है।
धुंध के बढ़ते असर से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी जो मंगलवार को धुंध छटने से कुछ कम हुई। मंगलवार को सुबह ही तेज हवा चलने से आसमान साफ रहा। पूरा दिन हवा की तेज रफ्तार से खिली धूप भी बेअसर रही। धुंध न होने के बाद भी ठंड महसूस की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार 16 किलोमीटर प्रति घंटा रही। हवा चलने से ठिठुरन बनी रही। इसराना निवासी पंकज कुमार ने बताया कि तीन दिन से धुंध गहरा रही थी जिससे ठंड बढ़ने के साथ आवाजाही भी प्रभावित हो रही है और ज्यादातर बच्चों में खांसी-जुकाम भी बढ़ रहा है।
मंगलवार को जहां तेज हवा चलने से धुंध से राहत मिली वहीं ठिठुरन बनी रही। हवा की तेज रफ्तार चलने से खिली धूप भी बेअसर रही।
इस समय की ठंड से गेंहू की फसल का फुटाव अच्छा होगा जिससे पैदावार अच्छी होगी। कृषि विज्ञान केंद्र उझा के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान बढ़ सकता है। वीरवार को फिर से तापमान में कमी आएगी।
Trending Videos
धुंध के बढ़ते असर से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी जो मंगलवार को धुंध छटने से कुछ कम हुई। मंगलवार को सुबह ही तेज हवा चलने से आसमान साफ रहा। पूरा दिन हवा की तेज रफ्तार से खिली धूप भी बेअसर रही। धुंध न होने के बाद भी ठंड महसूस की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार 16 किलोमीटर प्रति घंटा रही। हवा चलने से ठिठुरन बनी रही। इसराना निवासी पंकज कुमार ने बताया कि तीन दिन से धुंध गहरा रही थी जिससे ठंड बढ़ने के साथ आवाजाही भी प्रभावित हो रही है और ज्यादातर बच्चों में खांसी-जुकाम भी बढ़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को जहां तेज हवा चलने से धुंध से राहत मिली वहीं ठिठुरन बनी रही। हवा की तेज रफ्तार चलने से खिली धूप भी बेअसर रही।
इस समय की ठंड से गेंहू की फसल का फुटाव अच्छा होगा जिससे पैदावार अच्छी होगी। कृषि विज्ञान केंद्र उझा के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान बढ़ सकता है। वीरवार को फिर से तापमान में कमी आएगी।