{"_id":"696ea1198818f995890618f4","slug":"the-body-of-a-worker-was-found-in-the-colony-street-hsvp-freed-two-acres-of-land-from-the-liquor-contractor-panipat-news-c-244-1-pnp1001-150877-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: कॉलोनी की गली में मिला श्रमिक का शव एचएसवीपी ने शराब ठेकेदार से दो एकड़ जमीन कराई मुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: कॉलोनी की गली में मिला श्रमिक का शव एचएसवीपी ने शराब ठेकेदार से दो एकड़ जमीन कराई मुक्त
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सेक्टर-8 में टाेल प्लाजा के पास शराब ठेकेदार से प्राधिकरण की दो एकड़ जमीन मुक्त करा ली है। ठेकेदार ने इस जमीन पर गाेदाम (एल-1) बना रखा था।
इसका केस काेर्ट में चल रहा था। काेर्ट का फैसला प्राधिकरण के पक्ष में आया था। प्रशासन ने समाज कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था। एचएसवीपी के ईओ देवेंद्र शर्मा, एसडीओ सूबे सिंह व जेई अमित सहित सात कर्मचारियों की टीम रही। इनके साथ सुरक्षा की दृष्टि से 15 पुलिस कर्मचारी तैनात रहे।
टीम ने तीन जेसीबी मदद से दीवार, स्लैब व टीन शेड ताेड़ा गया। इस दौरान एक मशीन का शीशा टूट गया था। जेई अमित ने बताया कि प्राधिकरण की करीब दो एकड़ जमीन पर गोदाम बनाया गया था। प्राधिकरण अब अन्य स्थानों से भी जमीन को मुक्त कराएगा। ब्यूरो
Trending Videos
इसका केस काेर्ट में चल रहा था। काेर्ट का फैसला प्राधिकरण के पक्ष में आया था। प्रशासन ने समाज कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था। एचएसवीपी के ईओ देवेंद्र शर्मा, एसडीओ सूबे सिंह व जेई अमित सहित सात कर्मचारियों की टीम रही। इनके साथ सुरक्षा की दृष्टि से 15 पुलिस कर्मचारी तैनात रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने तीन जेसीबी मदद से दीवार, स्लैब व टीन शेड ताेड़ा गया। इस दौरान एक मशीन का शीशा टूट गया था। जेई अमित ने बताया कि प्राधिकरण की करीब दो एकड़ जमीन पर गोदाम बनाया गया था। प्राधिकरण अब अन्य स्थानों से भी जमीन को मुक्त कराएगा। ब्यूरो