{"_id":"696ea0dbcad6839fb70efbad","slug":"a-new-police-post-will-be-built-at-shyam-baba-temple-panipat-news-c-244-1-sknl1016-150871-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: श्याम बाबा मंदिर में बनाई जाएगी नई पुलिस चौकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: श्याम बाबा मंदिर में बनाई जाएगी नई पुलिस चौकी
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
समालखा। चुलकाना स्थित प्रसिद्ध श्याम बाबा मंदिर (चुलकाना धाम) में पुलिस चौकी बनाई जाएगी। पुलिस ने श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या के चलते सुरक्षा एवं व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए इसका फैसला लिया है। वसंत पंचमी के दिन अस्थायी रूप से चौकी शुरू की जाएगी।
एसपी भूपेंद्र सिंह ने इसके लिए सोमवार को चुलकाना धाम पहुंचे और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने श्याम बाबा मंदिर के गेट नंबर-3 पर नई पुलिस चौकी खोलने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर पूरा चार्ट तैयार कर लिया गया है और जल्द ही यहां स्थायी पुलिस चौकी शुरू की जाएगी। फिलहाल श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए बसंत पंचमी से अस्थायी चौकी की शुरुआत कर दी जाएगी।
एसपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नई चौकी खुलने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मिलेगी और मंदिर परिसर में कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। इस मौके पर डीएसपी नरेंद्र कादियान, प्रधान रोशन लाल छौक्कर व समालखा थाना के प्रभारी गुलशन कुमार उपस्थित रहे।
Trending Videos
समालखा। चुलकाना स्थित प्रसिद्ध श्याम बाबा मंदिर (चुलकाना धाम) में पुलिस चौकी बनाई जाएगी। पुलिस ने श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या के चलते सुरक्षा एवं व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए इसका फैसला लिया है। वसंत पंचमी के दिन अस्थायी रूप से चौकी शुरू की जाएगी।
एसपी भूपेंद्र सिंह ने इसके लिए सोमवार को चुलकाना धाम पहुंचे और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने श्याम बाबा मंदिर के गेट नंबर-3 पर नई पुलिस चौकी खोलने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर पूरा चार्ट तैयार कर लिया गया है और जल्द ही यहां स्थायी पुलिस चौकी शुरू की जाएगी। फिलहाल श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए बसंत पंचमी से अस्थायी चौकी की शुरुआत कर दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नई चौकी खुलने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मिलेगी और मंदिर परिसर में कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। इस मौके पर डीएसपी नरेंद्र कादियान, प्रधान रोशन लाल छौक्कर व समालखा थाना के प्रभारी गुलशन कुमार उपस्थित रहे।