{"_id":"686b3639f5fdbbf9910bc583","slug":"rain-in-haryana-hisar-jhajjar-tohana-mausam-update-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Weather: हिसार समेत कई जिलों में बरसात, माैसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Weather: हिसार समेत कई जिलों में बरसात, माैसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, हरियाणा
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 07 Jul 2025 08:22 AM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा में पिछले कुछ समय से मानसून की गतिविधियां शांत पड़ी थी। इससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से लोगों को उमस से जूझना पड़ रहा था। दिन का तापमान पिछले तीन दिन में दो से तीन डिग्री बढ़ा था। शनिवार को सिरसा में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा।

झज्जर में बरसात
- फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा समेत उत्तर पश्चिम राज्यों में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। सोमवार को सुबह हिसार, झज्जर, टोहाना, फतेहाबाद और जींद सहित कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार छह से नौ जुलाई के बीच राज्य के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आज उत्तर हरियाणा के यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला, करनाल, कुरुक्षेत्र व कैथल के एक या दो से तीन स्थानों पर 12 सेमी व उससे अधिक बारिश होने की संभावना है। पूर्वी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया, मानसून इस इलाके में सक्रिय हो गया है। इससे अगले दो से तीन दिन बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। शनिवार को राज्य के कई इलाकों में छिटपुट बारिश की हुई थी। हरियाणा में मानसून सीजन में अब 89.6 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 25 फीसदी अधिक है।
विज्ञापन

Trending Videos
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आज उत्तर हरियाणा के यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला, करनाल, कुरुक्षेत्र व कैथल के एक या दो से तीन स्थानों पर 12 सेमी व उससे अधिक बारिश होने की संभावना है। पूर्वी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया, मानसून इस इलाके में सक्रिय हो गया है। इससे अगले दो से तीन दिन बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। शनिवार को राज्य के कई इलाकों में छिटपुट बारिश की हुई थी। हरियाणा में मानसून सीजन में अब 89.6 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 25 फीसदी अधिक है।