{"_id":"69371c059f72f18c950b6744","slug":"115-players-showed-their-strength-in-the-district-level-stairs-taekwondo-rewari-news-c-198-1-rew1001-230108-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: जिलास्तरीय स्टेयर्स ताइक्वांडो में 115 खिलाड़ियों ने दिखाया दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: जिलास्तरीय स्टेयर्स ताइक्वांडो में 115 खिलाड़ियों ने दिखाया दम
विज्ञापन
सम्मानित होने पर खुशी जाहिर करते खिलाड़ी। स्रोत : संघ
- फोटो : प्रेमशंकर की हत्या के बाद विलाप करतीं परिवार की महिलाएं। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। काठमंडी के पास जिलास्तरीय स्टेयर्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों से 115 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
यश, फ्रैंक, तनिष्क, आदित्य, अंश, शिवम और जीतू ने अपने-अपने वर्गों में बेहतरीन खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीते। वंश, पुनि, हर्ष और सत्यम ने रजत पदक हासिल किया। पर्वत, ब्रह्मदत, प्रियांशु और कार्तिक ने मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मबीर बल्डोदिया ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को ईमानदारी, अनुशासन और कड़ी मेहनत को खेल जगत में सफलता का मूल मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो जैसा मार्शल आर्ट न केवल आत्मरक्षा का माध्यम है बल्कि यह युवाओं में आत्मविश्वास, संयम और मानसिक दृढ़ता भी विकसित करता है।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर रेवाड़ी एमच्योर ताइक्वांडो संघ के प्रधान निशांत यादव ने प्रतिभागियों को पदक और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं और इस तरह की प्रतियोगिताएं उनके कौशल को निखारने में बड़ी भूमिका निभाती हैं।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति की चेयरमैन श्रुति शर्मा, एडवोकेट होशियार सिंह, सुरेंद्र सिंह, रिंकू तंवर, प्रशिक्षण दीपचंद यादव, प्रशिक्षक प्रदीप जांगड़ा, मिताली सैनी, वर्षा जैन, नेहा शर्मा, ज्योति सांगवान आदि अभिभावक उपस्थित रहे।
Trending Videos
यश, फ्रैंक, तनिष्क, आदित्य, अंश, शिवम और जीतू ने अपने-अपने वर्गों में बेहतरीन खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीते। वंश, पुनि, हर्ष और सत्यम ने रजत पदक हासिल किया। पर्वत, ब्रह्मदत, प्रियांशु और कार्तिक ने मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मबीर बल्डोदिया ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को ईमानदारी, अनुशासन और कड़ी मेहनत को खेल जगत में सफलता का मूल मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो जैसा मार्शल आर्ट न केवल आत्मरक्षा का माध्यम है बल्कि यह युवाओं में आत्मविश्वास, संयम और मानसिक दृढ़ता भी विकसित करता है।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर रेवाड़ी एमच्योर ताइक्वांडो संघ के प्रधान निशांत यादव ने प्रतिभागियों को पदक और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं और इस तरह की प्रतियोगिताएं उनके कौशल को निखारने में बड़ी भूमिका निभाती हैं।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति की चेयरमैन श्रुति शर्मा, एडवोकेट होशियार सिंह, सुरेंद्र सिंह, रिंकू तंवर, प्रशिक्षण दीपचंद यादव, प्रशिक्षक प्रदीप जांगड़ा, मिताली सैनी, वर्षा जैन, नेहा शर्मा, ज्योति सांगवान आदि अभिभावक उपस्थित रहे।