{"_id":"692c86f1ada23140720a9ab7","slug":"2015-students-appeared-for-the-nmms-exam-233-were-absent-rewari-news-c-198-1-fth1001-229695-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: एनएमएमएस परीक्षा में 2015 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, 233 अनुपस्थित रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: एनएमएमएस परीक्षा में 2015 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, 233 अनुपस्थित रहे
विज्ञापन
रेलवे रोड स्थित राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा देते विद्यार्थी। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएस) परीक्षा आठ परीक्षा केंद्रों पर हुई। परीक्षा के लिए 2248 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था जिनमें से 2015 बच्चों ने परीक्षा दी और 233 अनुपस्थित रहे। करीब 89.63 प्रतिशत बच्चे उपस्थित हुए हैं।
परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों के बाहर एक से डेढ़ घंटे पहले ही चुके थे। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने से पहले विद्यार्थियों की चेकिंग भी की गई। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित हुई। उड़नदस्ते ने केंद्रों का निरीक्षण किया।
फिलहाल सभी केेंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई। परीक्षा में दो पेपर थे, पहला मानसिक योग्यता परीक्षण (मेंटल एबिलिटी टेस्ट) व दूसरा बौद्धिक योग्यता परीक्षण शामिल था। मानसिक योग्यता टेस्ट में विद्यार्थियों की मानसिक योग्यता (तर्क, विश्लेषण, संश्लेषण) को जांचने के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए।
बौद्धिक योग्यता टेस्ट में 90 प्रश्न पूछे गए जिनमें 25 विज्ञान, 20 गणित व 35 प्रश्न सामाजिक विज्ञान के शामिल था। इस परीक्षा के लिए कोई पाठ्यक्रम नहीं था, कक्षा 8वीं की पुस्तकों से ही प्रश्न आए थे।
पिछले वर्ष परीक्षा में 143 विद्यार्थियों का हुआ था चयन
राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति योजना (एनएमएमएस) परीक्षा शिक्षा मंत्रालय की कराई जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली गरीब छात्र व छात्राओं का चयन कर उनका शैक्षिक विकास करना है। इस योजना में चयनित हुए छात्र व छात्राओं को कक्षा नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के लिए प्रतिमास छात्रवृति दी जाती है। सालाना 12 हजार रुपये की राशि प्रदान कर इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
-- -- -- -- -- -
पिछले वर्ष 143 विद्यार्थियों का हुआ था चयन
बता दें कि पिछले वर्ष परीक्षा में जिले से कुल 2348 ने आवेदन किया था। इसमें से 2199 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से उत्तीर्ण 143 विद्यार्थियों का चयन हुआ था।
वर्जन:
जिले के 8 परीक्षा केंद्रों पर नकल रहित परीक्षा संचालित हुई है। इस परीक्षा के लिए 2248 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था जिनमें से 2015 बच्चों ने परीक्षा दी ओर 233 अनुपस्थित रहे। करीब 89.63 प्रतिशत बच्चे उपस्थित हुए हैं। -अशोक कुमार नामवाल, (डीएमएस) नोडल अधिकारी, शिक्षा विभाग रेवाड़ी।
Trending Videos
परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों के बाहर एक से डेढ़ घंटे पहले ही चुके थे। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने से पहले विद्यार्थियों की चेकिंग भी की गई। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित हुई। उड़नदस्ते ने केंद्रों का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल सभी केेंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई। परीक्षा में दो पेपर थे, पहला मानसिक योग्यता परीक्षण (मेंटल एबिलिटी टेस्ट) व दूसरा बौद्धिक योग्यता परीक्षण शामिल था। मानसिक योग्यता टेस्ट में विद्यार्थियों की मानसिक योग्यता (तर्क, विश्लेषण, संश्लेषण) को जांचने के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए।
बौद्धिक योग्यता टेस्ट में 90 प्रश्न पूछे गए जिनमें 25 विज्ञान, 20 गणित व 35 प्रश्न सामाजिक विज्ञान के शामिल था। इस परीक्षा के लिए कोई पाठ्यक्रम नहीं था, कक्षा 8वीं की पुस्तकों से ही प्रश्न आए थे।
पिछले वर्ष परीक्षा में 143 विद्यार्थियों का हुआ था चयन
राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति योजना (एनएमएमएस) परीक्षा शिक्षा मंत्रालय की कराई जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली गरीब छात्र व छात्राओं का चयन कर उनका शैक्षिक विकास करना है। इस योजना में चयनित हुए छात्र व छात्राओं को कक्षा नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के लिए प्रतिमास छात्रवृति दी जाती है। सालाना 12 हजार रुपये की राशि प्रदान कर इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
पिछले वर्ष 143 विद्यार्थियों का हुआ था चयन
बता दें कि पिछले वर्ष परीक्षा में जिले से कुल 2348 ने आवेदन किया था। इसमें से 2199 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से उत्तीर्ण 143 विद्यार्थियों का चयन हुआ था।
वर्जन:
जिले के 8 परीक्षा केंद्रों पर नकल रहित परीक्षा संचालित हुई है। इस परीक्षा के लिए 2248 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था जिनमें से 2015 बच्चों ने परीक्षा दी ओर 233 अनुपस्थित रहे। करीब 89.63 प्रतिशत बच्चे उपस्थित हुए हैं। -अशोक कुमार नामवाल, (डीएमएस) नोडल अधिकारी, शिक्षा विभाग रेवाड़ी।

रेलवे रोड स्थित राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा देते विद्यार्थी। संवाद