{"_id":"692c86ca1aa3bbf46c06f53c","slug":"firing-at-wedding-due-to-old-rivalry-with-son-three-accused-arrested-rewari-news-c-198-1-rew1001-229689-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: बेटे से पुरानी रंजिश में शादी में की फायरिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: बेटे से पुरानी रंजिश में शादी में की फायरिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
पकड़े गए तीनों आरोपी। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रेवाड़ी। गांव गोकलगढ़ में शादी समारोह में फायरिंग करके दहशत फैलाने के मामले में गोकलगढ़ निवासी आदित्य उर्फ माया, तुषार कटारिया उर्फ तुषी व मनोज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी तुषार के कब्जे से 1 अवैध देसी पिस्टल व 1 कारतूस बरामद किया है।
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सुशील कुमार के लड़के हर्ष से उनकी पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश करके आरोपी आदित्य उर्फ माया व मनोज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि आरोपी तुषार कटारिया को पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है।
एसपी कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 28 नवंबर को गांव गोकलगढ़ की केशव कुंज कॉलोनी निवासी सुशील कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी बेटी की शादी 27 नवंबर को गांव के एक समारोह स्थल में थी। शादी में उसी के गांव के आदित्य उर्फ माया, तुषार उर्फ तुस्सी व मनोज आए थे।
तुषार ने पिस्टल लिया हुआ था। उसने तुषार से पूछा कि यह क्या है तो उसने बताया कि यह पिस्टल है। इसके बारे में किसी को नहीं बताना। सुशील कुमार ने बताया कि बाद में तीनों युवक डीजे की ओर चले गए। शादी समारोह से जाते समय तुषार ने वहां फायर भी किया। पुलिस ने थाना सदर में एफआईआर दर्ज करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
-- -- -- -- -- -- -- --
आरोपियों के खिलाफ अन्य मामले हैं दर्ज
आरोपी आदित्य उर्फ माया के खिलाफ पहले भी थाना सदर, सिटी व मॉडल टाऊन में मारपीट व आर्म्स एक्ट के पांच एफआईआर दर्ज हैं। इसी प्रकार आरोपी मनोज के खिलाफ भी पहले थाना सदर व झज्जर के थाना माछरौली में चोरी, हत्या व मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं। आरोपी तुषार कटारिया के खिलाफ भी पहले थाना सदर में मारपीट का एक मामला दर्ज है।
-- -- -- -- -- -- -- -
ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी: एसपी
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा है कि अवैध हथियार एवं सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर हथियार के साथ में दिखना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी, पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
Trending Videos
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सुशील कुमार के लड़के हर्ष से उनकी पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश करके आरोपी आदित्य उर्फ माया व मनोज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि आरोपी तुषार कटारिया को पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 28 नवंबर को गांव गोकलगढ़ की केशव कुंज कॉलोनी निवासी सुशील कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी बेटी की शादी 27 नवंबर को गांव के एक समारोह स्थल में थी। शादी में उसी के गांव के आदित्य उर्फ माया, तुषार उर्फ तुस्सी व मनोज आए थे।
तुषार ने पिस्टल लिया हुआ था। उसने तुषार से पूछा कि यह क्या है तो उसने बताया कि यह पिस्टल है। इसके बारे में किसी को नहीं बताना। सुशील कुमार ने बताया कि बाद में तीनों युवक डीजे की ओर चले गए। शादी समारोह से जाते समय तुषार ने वहां फायर भी किया। पुलिस ने थाना सदर में एफआईआर दर्ज करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के खिलाफ अन्य मामले हैं दर्ज
आरोपी आदित्य उर्फ माया के खिलाफ पहले भी थाना सदर, सिटी व मॉडल टाऊन में मारपीट व आर्म्स एक्ट के पांच एफआईआर दर्ज हैं। इसी प्रकार आरोपी मनोज के खिलाफ भी पहले थाना सदर व झज्जर के थाना माछरौली में चोरी, हत्या व मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं। आरोपी तुषार कटारिया के खिलाफ भी पहले थाना सदर में मारपीट का एक मामला दर्ज है।
ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी: एसपी
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा है कि अवैध हथियार एवं सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर हथियार के साथ में दिखना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी, पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।