{"_id":"692c87e1e4e5998ea70c2e40","slug":"sports-teaches-hard-work-solidarity-and-discipline-in-life-aditi-rewari-news-c-198-1-rew1001-229721-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"खेल जीवन में कड़ी मेहनत, एकजुटता और अनुशासन सिखाता है : अदिति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खेल जीवन में कड़ी मेहनत, एकजुटता और अनुशासन सिखाता है : अदिति
विज्ञापन
बच्चों को सम्मानित करतीं अदिति श्योराण। स्रोत : परिवार
विज्ञापन
धारूहेड़ा। कार्मल कान्वेंट स्कूल के वार्षिक खेल दिवस पर हरियाणा की युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण स्कूल के स्पोर्ट्स डे पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची।
इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल सुप्रीता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की खेल उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी। खेल दिवस का थीम रिदम विद नेचर रखा गया था। प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने अपने आसपास पर्यावरण को बचाने और हरियाली को बढ़ाने के लिए बहुत ही शानदार तरीके से कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
स्कूली बच्चों ने इस मौके पर हरियाणवी डांस भी पेश किया जो कार्यक्रम में सबसे आकर्षक का केंद्र रहा। मार्शल आर्ट और योग से जुड़े कार्यक्रम भी काफी खास रहे। बच्चों की हर प्रस्तुति ने जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने मेडल देकर सम्मानित किया।
अदिति ने अभिभावकों से कहा कि अगर बच्चों को पढ़ाई और खेल में आगे बढ़ाना है तो मोबाइल से दूर रहना बहुत जरूरी है। सपने उन्हीं के सच होते हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मेडल नहीं जीवन में कड़ी मेहनत, एकजुटता और अनुशासन सिखाता है।
-- -- -- -- -- -- --
स्टेट अवाॅर्ड से सम्मानित होने वाली सबसे युवा क्रिकेटर हैं अदिति
केवल 15 साल की उम्र में स्टेट नेशनल और बीसीसीआई स्तर की प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। अदिति चंडीगढ़ की तरफ से अंडर 15 और अंडर-19 बीसीसीआई टूर्नामेंट के अलावा स्कूल नेशनल स्तर पर खेल चुकी हैं। अदिति श्योराण को उनके खेल उपाधियों के लिए हरियाणा सरकार की ओर से 26 जनवरी को सोनीपत जिले में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी द्वारा सम्मानित किया गया था। उधर चंडीगढ़ के लिए खेलने वाली अदिति को चंडीगढ़ प्रशासन ने भी 15 अगस्त को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया है। अदिति यह पुरस्कार हासिल करने वाली चंडीगढ़ की सबसे युवा क्रिकेटर बनी।
Trending Videos
इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल सुप्रीता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की खेल उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी। खेल दिवस का थीम रिदम विद नेचर रखा गया था। प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने अपने आसपास पर्यावरण को बचाने और हरियाली को बढ़ाने के लिए बहुत ही शानदार तरीके से कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
स्कूली बच्चों ने इस मौके पर हरियाणवी डांस भी पेश किया जो कार्यक्रम में सबसे आकर्षक का केंद्र रहा। मार्शल आर्ट और योग से जुड़े कार्यक्रम भी काफी खास रहे। बच्चों की हर प्रस्तुति ने जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने मेडल देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अदिति ने अभिभावकों से कहा कि अगर बच्चों को पढ़ाई और खेल में आगे बढ़ाना है तो मोबाइल से दूर रहना बहुत जरूरी है। सपने उन्हीं के सच होते हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मेडल नहीं जीवन में कड़ी मेहनत, एकजुटता और अनुशासन सिखाता है।
स्टेट अवाॅर्ड से सम्मानित होने वाली सबसे युवा क्रिकेटर हैं अदिति
केवल 15 साल की उम्र में स्टेट नेशनल और बीसीसीआई स्तर की प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। अदिति चंडीगढ़ की तरफ से अंडर 15 और अंडर-19 बीसीसीआई टूर्नामेंट के अलावा स्कूल नेशनल स्तर पर खेल चुकी हैं। अदिति श्योराण को उनके खेल उपाधियों के लिए हरियाणा सरकार की ओर से 26 जनवरी को सोनीपत जिले में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी द्वारा सम्मानित किया गया था। उधर चंडीगढ़ के लिए खेलने वाली अदिति को चंडीगढ़ प्रशासन ने भी 15 अगस्त को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया है। अदिति यह पुरस्कार हासिल करने वाली चंडीगढ़ की सबसे युवा क्रिकेटर बनी।

बच्चों को सम्मानित करतीं अदिति श्योराण। स्रोत : परिवार