{"_id":"692c8720dab162c2b90234b9","slug":"raised-voice-for-senior-citizens-signature-campaign-will-be-run-rewari-news-c-198-1-rew1001-229713-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: वरिष्ठ नागरिकों के लिए उठाई आवाज, चलेगा हस्ताक्षर अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: वरिष्ठ नागरिकों के लिए उठाई आवाज, चलेगा हस्ताक्षर अभियान
विज्ञापन
रेजांगला पार्क में बातचीत करते संस्था के पदाधिकारी। स्रोत : संस्था
विज्ञापन
रेवाड़ी। राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की तरफ से लोक कल्याणकारी मुद्दों पर चलाए जा रहे मेगा मिशन 26 जन संपर्क अभियान के तहत रेजांगला पार्क में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों एवं स्थानीय लोगों ने अनेक महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए और बुजुर्गों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में मंच के राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान, मंच की कोर कमेटी के सदस्य महेश कौशिक सहित अन्य सदस्यों ने वरिष्ठ नागरिकों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और सामाजिक चुनौतियों को विस्तार से जाना। बुजुर्गों ने चिंता जताई कि बढ़ती उम्र में उन्हें परिवार का सहयोग लगातार मिलता रहे तथा बीमारी की स्थिति में इलाज की कोई कमी न रह जाए।
उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में ऐसे अध्याय शामिल करने चाहिए जो बच्चों और युवाओं में माता-पिता एवं सभी वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान, दायित्व और सेवा-भाव विकसित कर सकें।
अशोक प्रधान ने कहा कि राष्ट्र और समाज की समग्र उन्नति के लिए वरिष्ठ नागरिकों की देखरेख करना सभी नागरिकों और सरकार का प्रथम कर्तव्य है। इसी कड़ी में उन्होंने देश-प्रदेश के हर जिले में 100 एकड़ के सीनियर सिटीजन रेजिडेंशियल सेक्टर और फ्री ओल्डएज होम स्थापित करने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि इन सेक्टरों में बेसहारा बुजुर्गों के निशुल्क रहने, भोजन, स्वास्थ्य देखभाल, मनोरंजन, खेल मैदान, पार्क, सभागार, अस्पताल तथा 24 घंटे मौजूद चिकित्सकों व सेवाकर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायती दरों पर फ्लैट और प्लॉट भी उपलब्ध कराए जाएं।
लोक सेवा मंच ने घोषणा की है कि वरिष्ठ नागरिकों की ज्वलंत मांगों को लेकर एक व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
Trending Videos
बैठक में मंच के राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान, मंच की कोर कमेटी के सदस्य महेश कौशिक सहित अन्य सदस्यों ने वरिष्ठ नागरिकों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और सामाजिक चुनौतियों को विस्तार से जाना। बुजुर्गों ने चिंता जताई कि बढ़ती उम्र में उन्हें परिवार का सहयोग लगातार मिलता रहे तथा बीमारी की स्थिति में इलाज की कोई कमी न रह जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में ऐसे अध्याय शामिल करने चाहिए जो बच्चों और युवाओं में माता-पिता एवं सभी वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान, दायित्व और सेवा-भाव विकसित कर सकें।
अशोक प्रधान ने कहा कि राष्ट्र और समाज की समग्र उन्नति के लिए वरिष्ठ नागरिकों की देखरेख करना सभी नागरिकों और सरकार का प्रथम कर्तव्य है। इसी कड़ी में उन्होंने देश-प्रदेश के हर जिले में 100 एकड़ के सीनियर सिटीजन रेजिडेंशियल सेक्टर और फ्री ओल्डएज होम स्थापित करने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि इन सेक्टरों में बेसहारा बुजुर्गों के निशुल्क रहने, भोजन, स्वास्थ्य देखभाल, मनोरंजन, खेल मैदान, पार्क, सभागार, अस्पताल तथा 24 घंटे मौजूद चिकित्सकों व सेवाकर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायती दरों पर फ्लैट और प्लॉट भी उपलब्ध कराए जाएं।
लोक सेवा मंच ने घोषणा की है कि वरिष्ठ नागरिकों की ज्वलंत मांगों को लेकर एक व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।