{"_id":"692c86a020c46090d405b9bc","slug":"childrens-first-guruchildrens-first-guru-parents-guru-parents-rewari-news-c-198-1-rew1001-229692-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: बच्चों का पहला गुरु माता-पिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: बच्चों का पहला गुरु माता-पिता
विज्ञापन
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को चित्र भेंट करते लोग। स्रोत : संस्था
विज्ञापन
रेवाड़ी। हमारा परिवार संस्था के तत्वाधान में ले लो दुआएं मां बाप की विषय पर संगोष्ठी का आयोजन पंजाबी धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, समाजसेवी राहुल यादव, श्री श्याम दीवाना मंडल के प्रधान एडवोकेट मनोज यादव पहुंचे।
संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि गणपति जी व कार्तिकेय जी में मुकाबला हुआ कि कौन पहले धरती की परिक्रमा करके आएगा। कार्तिकेय अपने वाहन मोर पर उड़ गए, गणपति जी बुद्धिमान थे। उन्होंने अपने पिता भगवान शंकर जी व माता पार्वती के चारों ओर हाथ जोड़कर परिक्रमा की व शीश नवाकर उनके चरणों में बैठ गए।
कुछ समय बाद कार्तिकेय वापस लौटे तो उन्होंने गणपति जी को माता-पिता के चरणों में बैठा पाया। सभी देवताओं ने गणपति जी को विजयी घोषित किया। उनकी माता-पिता के प्रति श्रद्धा को देखते हुए उन्हें प्रथम पूज्य का भी आशीर्वाद दिया।
समाजसेवी हेमंत ग्रोवर, राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ के प्रधान दीपेश भार्गव, शिक्षा विद डॉक्टर बलबीर अग्रवाल, प्रोफेसर सीएल सोनी व संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता ने कहा कि बच्चों का पहला गुरु उसके उसके माता-पिता होते हैं।
बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाएं तो वो बालक निश्चय ही जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करता है। इस मौके पर डॉ. देवेंद्र कुमार, हिमांशु, राम रतन यादव, सोनिया कपूर, पूर्वांशी, ओजस्वी, प्रीति, कपिल कपूर, सुदर्शन व साथियों ने सहयोग किया।
Trending Videos
संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि गणपति जी व कार्तिकेय जी में मुकाबला हुआ कि कौन पहले धरती की परिक्रमा करके आएगा। कार्तिकेय अपने वाहन मोर पर उड़ गए, गणपति जी बुद्धिमान थे। उन्होंने अपने पिता भगवान शंकर जी व माता पार्वती के चारों ओर हाथ जोड़कर परिक्रमा की व शीश नवाकर उनके चरणों में बैठ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ समय बाद कार्तिकेय वापस लौटे तो उन्होंने गणपति जी को माता-पिता के चरणों में बैठा पाया। सभी देवताओं ने गणपति जी को विजयी घोषित किया। उनकी माता-पिता के प्रति श्रद्धा को देखते हुए उन्हें प्रथम पूज्य का भी आशीर्वाद दिया।
समाजसेवी हेमंत ग्रोवर, राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ के प्रधान दीपेश भार्गव, शिक्षा विद डॉक्टर बलबीर अग्रवाल, प्रोफेसर सीएल सोनी व संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता ने कहा कि बच्चों का पहला गुरु उसके उसके माता-पिता होते हैं।
बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाएं तो वो बालक निश्चय ही जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करता है। इस मौके पर डॉ. देवेंद्र कुमार, हिमांशु, राम रतन यादव, सोनिया कपूर, पूर्वांशी, ओजस्वी, प्रीति, कपिल कपूर, सुदर्शन व साथियों ने सहयोग किया।