{"_id":"697cf86084f74d966d0f3cd8","slug":"220-drug-addicts-identified-63-treated-rewari-news-c-198-1-rew1001-232831-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नशे से पीड़ित 220 लोगों की हुई पहचान, 63 का करवाया इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नशे से पीड़ित 220 लोगों की हुई पहचान, 63 का करवाया इलाज
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:58 PM IST
विज्ञापन
में ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करती नशा मुक्ति टीम। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रेवाड़ी। पुलिस की नशा मुक्ति टीम ने गांव कोनसीवास व कालाका में ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। टीम ने एक नशा पीड़ित व्यक्ति की काउंसलिंग करवाकर उसे डी-एडिक्शन सेंटर में भर्ती करवाया है।
नशा मुक्ति टीम ने अब तक नशे से पीड़ित 220 लोगों की पहचान की है। 63 नशा पीड़ितों का इलाज करवाया गया। निरीक्षक रामपाल ने बताया कि पुलिस और आमजन अगर आपस में तालमेल के साथ कार्य करें तो नशे जैसी बुराई पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ साथ पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है।
उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है इसका मिलकर बहिष्कार करें। अगर आपके पास किसी प्रकार की नशे संबंधी सूचना है कोई व्यक्ति नशे का प्रयोग करता है या नशे की सप्लाई इत्यादि करता है तो इस बारे पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 1933 या 112 नंबर पर सूचित करे। पता व जानकारी बताने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।
Trending Videos
नशा मुक्ति टीम ने अब तक नशे से पीड़ित 220 लोगों की पहचान की है। 63 नशा पीड़ितों का इलाज करवाया गया। निरीक्षक रामपाल ने बताया कि पुलिस और आमजन अगर आपस में तालमेल के साथ कार्य करें तो नशे जैसी बुराई पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ साथ पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है।
उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है इसका मिलकर बहिष्कार करें। अगर आपके पास किसी प्रकार की नशे संबंधी सूचना है कोई व्यक्ति नशे का प्रयोग करता है या नशे की सप्लाई इत्यादि करता है तो इस बारे पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 1933 या 112 नंबर पर सूचित करे। पता व जानकारी बताने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।
