सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   24-hour cab, auto and bike booking facility will be available at the railway station premises from next year.

Rewari News: रेलवे स्टेशन परिसर में 24 घंटे चलने वाले कैब, ऑटो और बाइक बुकिंग की अगले वर्ष से मिलेगी सुविधा

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Tue, 09 Dec 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
24-hour cab, auto and bike booking facility will be available at the railway station premises from next year.
रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। रेलवे स्टेशन पर अब जल्द ही यात्रियों को ट्रेन से उतरने के बाद टैक्सी या ऑटो की सुविधा तुरंत मिल जाएगी। स्टेशन परिसर में 24 घंटे चलने वाला कैब, ऑटो और बाइक बुकिंग कियोस्क स्थापित किया जाएगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया जल्द ही की जाएगी और यह सुविधा जनवरी 2026 से यात्रियों के लिए उपलब्ध हो सकती है।
Trending Videos

इस कदम से यात्रियों का समय बचेगा और उनकी यात्रा पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित हो जाएगी। अभी तक स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को घर या ऑफिस जाने के लिए अपनी यात्रा पूरी करने के लिए वाहन बुक करने के लिए स्टेशन परिसर से बाहर जाना पड़ता था जो अक्सर थकाऊ और असुरक्षित होता था।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस नई व्यवस्था में यात्रियों को स्टेशन परिसर के अंदर ही स्टेशन के मुख्य द्वार के पास ही एक 24 घंटे कार्यरत हेल्प डेस्क के बूथ में कैब, ऑटो या बाइक की सवारी की बुकिंग सुविधा मिलेगी। इसके लिए यहां 3 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी और एक समय में कैब, ऑटो या बाइक यहां खड़ी रहेगी।
यह सुविधा स्टेशन के पिक एंड ड्राॅप क्षेत्र में होगी जिससे यात्रियों को सीधे ट्रेन से उतरकर या प्लेटफॉर्म पर चढ़ने से पहले ही वाहन की बुकिंग और उपलब्धता मिल जाएगी।
----------
दूरी और वाहन के प्रकार के आधार पर किराया दरें होंगी प्रदर्शित
कियोस्क पर दूरी और वाहन के प्रकार के आधार पर किराया दरें स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाएंगी जिससे यात्रियों को ओवर चार्जिंग की चिंता नहीं रहेगी। वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए कियोस्क के माध्यम से सेवाएं देने वाले सभी कैब, ऑटो और बाइक चालकों का पुलिस सत्यापन और पंजीकरण अनिवार्य होगा। यात्रियों के पास कियोस्क पर रखी सुझाव व शिकायत पुस्तिका या डिजिटल माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देने का अधिकार भी होगा।


वर्जन

रेवाड़ी जंक्शन पर कैब, ऑटो, बाइक की बुकिंग के लिए हेल्प डेस्क व बुकिंग कियोस्क की शुरुआत की जाएगी। यह पहल स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया और पार्किंग क्षेत्र में यात्रियों के लिए वाहनों से आसानी से चढ़ने और उतरने की व्यवस्था प्रदान करेगी जिससे उनका आवागमन बाधा रहित होगा। इसके टेंडर की प्रक्रिया जल्द ही की जाएगी और यह जनवरी 2026 में शुरू होने की संभावना है।
-पूजा मित्तल, सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर, जयपुर मंडल उत्तर पश्चिम रेलवे
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed