{"_id":"6924a892ac3ef24e92003435","slug":"7-accused-arrested-in-three-cases-of-drug-trafficking-and-attempted-murder-rewari-news-c-198-1-rew1001-229410-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नशा तस्करी व जानलेवा हमला करने के तीन मामलों में 7 आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नशा तस्करी व जानलेवा हमला करने के तीन मामलों में 7 आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
आरोपी, जोरावर सिंह। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रेवाड़ी। ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत पिछले 3 दिन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नशा तस्करी व मारपीट करके जानलेवा हमला करने के तीन अलग-अलग मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सीआईए कोसली प्रभारी एसआई सुभाष चंद ने बताया कि 23 नवम्बर को उन्हें सूचना मिली थी कि ढाणी अहीर निवासी जोरावर सिंह नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का धंधा करता है। वह आज दिल्ली से काफी मात्रा में नशीला पदार्थ स्मैक लेकर आया है और वह अभी अपने घर से अपनी बाइक अपाचे पर नशीला पदार्थ स्मैक सप्लाई करने जाएगा।
सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुए और आरोपी को काबू किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर आरोपी की तलाशी ली गई तो कब्जे से से 304 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुआ।
दूसरे मामले में नाहड़ चौकी इंचार्ज पीएसआई राकेश ने बताया कि उनकी टीम ने 4 नवंबर को गांव कारोली में मारपीट के मामले में संलिप्त चार आरोपी गांव करोली निवासी रमेश कुमार, पवन कुमार, प्रवीण कुमार व राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
तीसरे मामले में थाना रोहड़ाई प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर ने बताया कि उनकी टीम ने 19 नवम्बर को गांव चांदनवास निवासी इंद्रपाल सेसाथ मारपीट कर ईट व सरिए से जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपी अजय उर्फ मुर्गा व बिरेंद्र उर्फ मिर्चिया को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
सीआईए कोसली प्रभारी एसआई सुभाष चंद ने बताया कि 23 नवम्बर को उन्हें सूचना मिली थी कि ढाणी अहीर निवासी जोरावर सिंह नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का धंधा करता है। वह आज दिल्ली से काफी मात्रा में नशीला पदार्थ स्मैक लेकर आया है और वह अभी अपने घर से अपनी बाइक अपाचे पर नशीला पदार्थ स्मैक सप्लाई करने जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुए और आरोपी को काबू किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर आरोपी की तलाशी ली गई तो कब्जे से से 304 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुआ।
दूसरे मामले में नाहड़ चौकी इंचार्ज पीएसआई राकेश ने बताया कि उनकी टीम ने 4 नवंबर को गांव कारोली में मारपीट के मामले में संलिप्त चार आरोपी गांव करोली निवासी रमेश कुमार, पवन कुमार, प्रवीण कुमार व राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
तीसरे मामले में थाना रोहड़ाई प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर ने बताया कि उनकी टीम ने 19 नवम्बर को गांव चांदनवास निवासी इंद्रपाल सेसाथ मारपीट कर ईट व सरिए से जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपी अजय उर्फ मुर्गा व बिरेंद्र उर्फ मिर्चिया को गिरफ्तार किया है।