सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Two accused arrested for duping people of Rs 5.52 lakh in the name of providing jobs in USA

Rewari News: यूएसए में नौकरी लगवाने के नाम पर 5.52 लाख ठगने के दो आरोपी गिरफ्तार

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
Two accused arrested for duping people of Rs 5.52 lakh in the name of providing jobs in USA
आरोपी, उपेंद्र व रोहित। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लगभग 5.52 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में दो आरोपी झारखंड के जिला गिरेड़ी के गांव गांधी हाल आबाद वजीराबाद दिल्ली निवासी उपेंद्र व रोहित को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos

जांच के बाद पुलिस ने आरोपी रोहित के बैंक खाते में ठगी की राशि में से 50 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे जबकि उपेंद्र ने साइबर ठगों को खाता मुहैया कराने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन



एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 28 जुलाई को यूपी के जिला प्रयागराज के गांव कनिहार नरहरपुर निवासी दिनेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह इस समय बावल के छोटूराम चौक के पास रह रहा है।
उसने 12 अप्रैल को अपने मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम पर आया एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में लिखे नंबरों पर संपर्क करने पर उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। उसे बताया कि उसे यूएसए में मैकेनिकल टेक्निशियन की नौकरी दिला दी जाएगी।
उसका व्हाट्सएप पर ही इंटरव्यू लेने के बाद उसे बताया गया कि उसका चयन हो गया है। उसके पास यूएसए एंबेसी के नाम पर एक फोटो भेजी गई जिसमें अंकित नाम के व्यक्ति का खाता नंबर और बैंक का आईएफएससी कोड लिखा हुआ था।
व्हाट्सएप पर बात करने वाले ने उसे 22 हजार 980 रुपये भेजने को कहा तो उसने फोन-पे के जरिए यह राशि भेज दी। दिनेश ने आरोप लगाया कि बाद में उसे कभी टिकट के नाम पर तो कभी किसी अन्य बहाने से पैसे ट्रांसफर कराए गए।
उसके अलग-अलग बैंक खातों से 5 लाख 51 हजार 960 रुपये ट्रांसफर कराए गए। इसके बाद और अधिक पैसों की डिमांड की तो उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पुलिस ने साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed