रेवाड़ी। अनाज मंडी कार्यालय में मनीष रोहिला ने नए सचिव के रूप में पदभार संभाल लिया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर सब्जी मंडी एसोसिएशन भाग-2 के पदाधिकारियों और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में प्रधान रघुवीर यादव, कोषाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, दीपक यादव, समाजसेवी मनोज गर्ग, संजय धर्मपाल, मनीष अग्रवाल और संजय अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस दौरान एसोसिएशन सदस्यों ने स्वात्मिक योजना के तहत लंबित दुकानों के मालिकाना हक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अपील की।
सचिव पद संभालने के बाद मनीष रोहिला ने कहा कि वे मंडी के विकास, किसानों की सुविधा और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंडी के सभी सदस्यों के साथ मिलकर पारदर्शी और तेज गति से कार्य किए जाएंगे।
समाजसेवी मनोज गर्ग ने कहा कि मनीष रोहिला के पदभार ग्रहण से मंडी में बेहतर कार्यप्रणाली की उम्मीद जागी है। एसोसिएशन पूरी एकजुटता के साथ उनके नेतृत्व में मंडी के विकास कार्यों को गति देगी।